India Pakistan Match : पाकिस्तानी से करीब ढाई गुना ज्यादा कमाता है गुजराती, जानिए कितनी है प्रति व्यक्ति आय
रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान की प्रति व्यक्ति आय 1,471.1 डॉलर यानी भारतीय रुपयों के अनुसार 1.22 लाख रुपये है. अगर इसे पाकिस्तान पाकिस्तान रुपये के मुताबिक देखें तो 4 लाख रुपये से ज्यादा है.
इंडिया और पाकिस्तान का मस्ट अवेटिड मुकाबला आज गुजरात के अहमदाबाद जिले के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाना वाला है. गुजरात भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य है. वो करीब एक दशक से ज्यादा समय तक मुख्यमंत्री भी रहे. खास बात तो ये है कि भारत का ये राज्य इकोनॉमी के लिहाज से देश का तीसरा सबसे बड़ा राज्य है और प्रति व्यक्ति आय में 8वां सबसे बड़ा स्टेट है.
अगर गुजरात के प्रति व्यक्ति आय की तुलना पाकिस्तान की प्रति व्सक्ति आय से करें तो एक गुजराती एक पाकिस्तानी के मुकाबले औसतन ढाई गुना ज्यादा कमाता है. जोकि एक बड़ा फासला है. खास बात तो ये है कि पाकिस्तान और गुजरात में दूरी के हिसाब से देखें तो कोई ज्यादा फासला नहीं है. दोनों की सीमाएं आपस में मिलती है. तो आइये आपको भी बताते हैं कि आखिर भारत के गुजरात राज्य की प्रति व्यक्ति आय और पाकिस्तान की प्रति व्यक्ति आय कितनी है.
पाकिस्तान की प्रति व्यक्ति आय
पहले पाकिस्तान की प्रति व्यक्ति आय की बात कर लेते हैं. वैसे तो एक देश होने के नाते पाकिस्तान की हालत काफी खस्ता है. कर्ज में डूबे देश को आईएमएफ के सामने हर रोज हाथ फैलाना पड़ रहा है. ऐसे में आप सोच सकते हैं कि 24.18 करोड़ की आबादी वाले देश की प्रति वक्ति आय कितनी हो सकती है. रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान की प्रति व्यक्ति आय 1,471.1 डॉलर यानी भारतीय रुपयों के अनुसार 1.22 लाख रुपये है. अगर इसे पाकिस्तान पाकिस्तान रुपये के मुताबिक देखें तो 4 लाख रुपये से ज्यादा है. मौजूदा समय में पाकिस्तान का रुपया भारतीय रुपये के मुकाबले काफी नीचे है. ऐसे हम डॉलर को आधार मानकर ही चलते हैं.
पाकिस्तान से ढाई गुना ज्यादा कमाता है गुजराती
अब बात गुजरात की प्रति व्यक्ति आय की बात करें तो वो 3,529 डॉलर है. अगर इसके भारतीय रुपये में आंका जाए तो 2.94 लाख रुपये है. प्रति व्यक्ति आय के मामले में गुजरात देश का 8वां सबसे बड़ा देश है. अगर इन रुपयों को पाकिस्तानी रुपये में देखें तो 9.79 लाख रुपये है. अब साफ अंतर देख सकते हैं कि पाकिस्तानी के मुकाबले सिर्फ गुजराती ढाई गुना ज्यादा कमाई करता है. इसका मतलब साफ है कि गुजराती के मुकाबले एक पाकिस्तानी कितना गरीब है. दोनों के बीच तुलना करना ही बेकार है.
करोड़पतियों का प्रदेश है गुजरात
गुजरात करोड़पतियों और अरबपतियों का प्रदेश है. एशिया के टॉप 2 अरबपति यही राज्य से आते हैं. दुनिया के टॉप 15 अरबपतियों में शुमार मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर कारोबारी हैं, जोकि गुजरात से ही हैं. वहीं एशिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडानी भी गुजाराती ही हैं. हाल ही में हुरुन रिच लिस्ट आई है. हुरुन की रिपोर्ट के अनुसार गुजरात में तीसरा सबसे बड़ा प्रदेश है जहां पर करोड़पतियों और अरबपतियों की संख्या सबसे ज्यादा है. आंकड़ों के अनुसार साल 2023 में करोड़पतियों और अरबपतियों की संख्या 108 है, जबकि साल 2019 में यह संख्या 73 थी. गुजरात से आगे सिर्फ दिल्ली और महाराष्ट्र हैं.