बंद हो जाएगी WhiteHat Junior, क्या BYJU’s से हुई बड़ी गलती ?

बंद हो जाएगी WhiteHat Junior, क्या BYJU’s से हुई बड़ी गलती ?

एजुटेक कंपनी बायजूस का बोर्ड कोडिंग सिखाने वाले स्टार्टअप WhiteHat Jr को बंद करने पर विचार कर रहा है. निवेशकों का मानना है कि कंपनी से इसका अधिग्रहण करते वक्त संभवतया गलती हुई. जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

एजुटेक सेक्टर की कंपनी BYJU’s ने अगस्त 2020 में करीब 30 करोड़ डॉलर में कोडिंग स्टार्टअप कंपनी WhiteHat Jr का अधिग्रहण किया था. अब खबर है कि कंपनी का बोर्ड व्हाइटहैट जूनियर को बंद करने पर विचार कर रहा है. तो क्या इसे बायजूस की एक बड़ी गलती माना जा सकता है ? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट