Indonesia Open: सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी का फिर धमाल, इंडोनेशिया ओपन जीतकर रचा इतिहास

Indonesia Open: सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने 41 साल में पहली बार भारत को सुपर 1000 इवेंट में खिताबी जीत दिलाई
नई दिल्ली.भारत की सुपरस्टार जोड़ी सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को रोक पाना इस समय आसान नहीं है. एक बार फिर इस सुपरस्टार जोड़ी ने साबित कर दिया है कि वो जब भी कोर्ट पर उतरेगी, इतिहास जरूर रचेगी. सात्विक और चिराग ने इंडोनेशिया ओपन चैंपियनशिप का खिताब जीतकर रविवार को इतिहास रच दिया.
41 साल में पहली बार भारतीय जोड़ी ने सुपर 1000 इवेंट में खिताबी जीत हासिल की. भारत की सुपरस्टार जोड़ी ने दुनिया की नंबर 3 जोड़ी और वर्ल्ड चैंपियन मलेशिया के आरोन और यिक को सीधे गेमों में 21- 17, 21-18 से हरा दिया. दोनों ने इतिहास तो उसी समय रच दिया था, जब वो सेमीफाइनल में पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें-सात्विक-चिराग ने खत्म किया भारत का 58 साल का इंतजार
Presenting you all the INDONESIA OPEN 2023 Men’s Doubles Champions SATWIKSAIRAJ RANKIREDDY AND CHIRAG SHETTY