Maharashtra News: ऑफिस से ही बॉयफ्रेंड के साथ फरार हुई 17 साल की लड़की, भाई को मैसेज भेजकर कहा- मैं किडनैप हो गई

Maharashtra News: ऑफिस से ही बॉयफ्रेंड के साथ फरार हुई 17 साल की लड़की, भाई को मैसेज भेजकर कहा- मैं किडनैप हो गई

Palghar News: लड़की कैसे लापता हुई, घरवालों को जब पुलिस ने बताया तो वह भी हैरान हैं. पुलिस के अधिकारी ने बताया कि उसका पता लगा लिया गया है. जल्द ही वह अपने घरवालों के साथ होगी.

पालघर: ‘मेरा अपहरण हो गया है’…वॉट्सऐप पर यह मैसेज एक लड़की ने अपने भाई को भेजा. यह मैसेज पढ़ते ही भाई चिंता में पड़ गया. घरवालों की सलाह पर वह पुलिस थाने गया. बहन की किडनैपिंग की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई. परिजनों की शिकायत पर पुलिस को भी पहले लगा कि उसका अपहरण हो गया है. लेकिन, पुलिस ने लड़की का पता लगाने के लिए अपने खबरियों की मदद ली तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. जिसका पता भाई को चला तो उसे भी यकीन नहीं हुआ.

पूरा मामला महाराष्ट्र के पालघर का है. सोमवार को पुलिस ने बताया कि लड़की शहर के विरार इलाके की रहने वाली है. उसकी उम्र 17 साल है. वह एक कंपनी के हाउसकीपिंग सेक्शन में काम करती थी. वह बीते शुक्रवार को जॉब पर गई थी. लेकिन, वह घर वापस नहीं लौटी. इसी बीच, उसने अपने भाई को वॉट्सऐप पर अपनी किडनैपिंग के बारे में जानकारी दी.

पुलिस की टीम लड़की को लेने गई

विरार थाने के पुलिस अफसर कल्याण करपे के मुताबिक, पुलिस ने लड़की के किडनैपिंग का केस दर्ज किया था. पुलिस की एक टीम उसकी तलाश में जुटी हुई थी. उसका मोबाइल बंद आ रहा था. इस वजह से उसके लोकेशन को भी ट्रेस करना बेहद मुश्किल हो रहा था. इस बीच पुलिस को जानकारी मिली की वह कोलकाता में कहीं है. सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम को उसे लेने के लिए कोलकाता भेजा गया है.

कोलकाता कैसे पहुंची, पुलिस ने किया खुलासा

पुलिस अफसर ने बताया कि जांच के दौरान यह पता चला कि लड़की का किसी लड़के के साथ प्रेम प्रसंग था. वह उसी के साथ रहना चाहती थी. लेकिन, इस बात की जानकारी उसने घरवालों को नहीं दी थी. फिर उसने घर से भागने का प्लान बनाया और घरवालों को गुमराह करने के लिए अपने ऑफिस से अपहरण का झूठा मैसेज भाई को भेज दिया था. पुलिस के मुताबिक, वह अपने प्रेमी के साथ कोलकाता भाग गई है.

ये भी पढ़ें-19 साल की लड़की से बूढ़े ने की शादी, बच्चों ने जताया विरोध