IND vs AUS: 15 बार टक्कर, 11 बल्लेबाज, जिनकी धमक से गूंजी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

IND vs AUS: 15 बार टक्कर, 11 बल्लेबाज, जिनकी धमक से गूंजी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1996 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत हुई थी और तब से अभी तक 15 सीरीज में 11 खिलाड़ियों ने किसी न किसी सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

एक बार फिर वो टेस्ट सीरीज आ गई है, जिसका हर किसी को इंतजार है. भारत और ऑस्ट्रेलिया फिर से आमने-सामने हैं. हर कोई यही देखना चाहेगा कि विराट कोहली, रोहित शर्मा या चेतेश्वर पुजारा सबसे ज्यादा रन बनाएंगे या स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन. इसका फैसला जल्द होगा लेकिन पिछली सीरीजों में कौन नंबर एक बल्लेबाज था, आपको बताते हैं. (TV9 Graphics)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पॉन्टिंग भी पीछे नहीं हैं. खास तौर पर 2003-04 की सीरीज में उनका कोई जवाब नहीं था, जब उन्होंने दो दोहरे शतक ठोके थे. (TV9 Graphics)

स्टीव स्मिथ ने सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ही नहीं, बल्कि 2017 में भारत आकर भी सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए. अब उनके पास तीसरी बार ये कमाल करने का मौका है. (TV9 Graphics)

1996 से दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू हुई थी, जिसमें से 7 बार तो 3 खिलाड़ी रनों की बाजी जीते. उनके अलावा इन 8 बल्लेबाजों ने भी एक-एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. (TV9 Graphics)