मुंबई में प्रोडक्शन हाउस पर ईडी की रेड, महादेव बेटिंग ऐप से जुड़ा है मामला

मुंबई में प्रोडक्शन हाउस पर ईडी की रेड, महादेव बेटिंग ऐप से जुड़ा है मामला

ईडी ने बीते दिनों में कई फिल्मों सितारों को समन जारी किया. अब खबर है कि मुंबई के कुरैशी प्रोडक्शन हाउस पर ईडी की रेड पड़ी है. ये मामला महादेव बेटिंग ऐप से जुड़ा हुआ है. प्रोडक्शन हाउस के जरिये पैसे के लेनदेन का आरोप है.

बीते दिन ईडी ने रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर समेत पांच फिल्मी सितारों को समन जारी किया. अब खबर है कि मुंबई के कुरैशी प्रोडक्शन हाउस पर ईडी ने रेड मारी है. कुरेशी प्रोडक्शन हाउस के जरिये पैसे के लेनदेन का आरोप है. जानकारी के मुताबिक कुरैशी प्रोडक्शन हाउस एक राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी से जुड़े वसीम कुरैशी का है.

ये मामला बीते कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. ईडी ने पहले रणबीर कपूर को समन जारी किया था. उसके बाद हुमा कुरैशी, हिना खान, कपिल शर्मा और श्रद्धा कपूर को भी समन किया गया. वहीं अब ये रेड की जानकारी सामने आ रही है. इससे पहले पिछले महीने भी ईडी ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की थी और 417 करोड़ की संपत्ति जब्त की थी. अब उसी महादेव बेटिंग ऐप मामले में ईडी ने मुंबई में कुरैशी प्रोडक्शन हाउस पर रेड की है.

लंबे समय से जांच में ईडी

ईडी लंबे समय से महादेव बेटिंग ऐप मामले की जांच में जुटी हुई है. जांच में 5 हजार करोड़ के भ्रष्टाचार की भी बात पता लगी थी. सट्टेबाजी का ऐप चलाने वाला सौरभ चंद्राकर के ऊपर कई सितारों को हवाला के जरिए पैसे देने का आरोप है. दरअसल, सितारों ने ऑनलाइन ऐप का प्रचार किया था. अब उसी मामले में मिली पेमेंट के बारे में ईडी पूछताछ करना चाहती है.

सौरभ चंद्राकर ने फरवरी 2023 में शादी की है. उसकी ये शादी दुबई में हुई थी. उसने कई सितारों को वहां परफॉर्म करने के लिए बुलाया था. बॉलीवुड के साथ-साथ पाकिस्तान के सिंगर राहत फतेह अली खान और आतिफ असलम भी वहां पहुंचे थे.

और सितारों को समन जारी हो सकता है

पांच फिल्मी सितारों को समन और प्रोडक्शन हाउस पर रेड के साथ-साथ सूत्र का कहना है कि आगे ईडी और भी कई सितारों को समन जारी कर सकती है. कृष्णा अभिषेक, पुलकित सम्राट, भारती सिंह, सनी लियोनी समेत कई स्टार्स रडार पर हैं.