32 फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाई जा चुकी ये बंगाली फिल्म, अब ऑस्ट्रेलिया-अमेरिका में होगी रिलीज
भारतीय फिल्म जगत के लिए एक और खुशखबरी है. बंगाली फिल्म दोस्तोजी का दुनियाभर में बोलबाला देखने को मिल रहा है. फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है और कई सारे देशों में रिलीज किया जा चुका है. अब ये मूवी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में रिलीज की जाएगी.
Dostojee Movie Screening in Australia: भारतीय सिनेमा का बोलबाला पिछले कुछ समय से दुनियाभर में देखने को मिल रहा है. बॉलीवुड से लेकर रीजनल फिल्म्स तक को दुनियाभर में रिकगनाइज किया जा रहा है और काफी पसंद भी किया जा रहा है. बायोस्कोप फिल्म्स LLC ने यूएस में इसके थियेट्रिकल्स राइट्स एक्वायर किए हैं. इसे 26 अलग-अलग राज्यों के 75 शहरों में रिलीज किए जाने की तैयारी है. मतलब इस मूवी को विदेश में काफी पॉपुलैरिटी मिल रही है और इसे बड़े पैमाने पर रिलीज किया जा रहा है. इस बंगाली फिल्म का निर्देशन प्रसून चटर्जी ने किया था.
इस फिल्म के लिए सबसे बड़ी खुशी की बात तो ये है कि इसका प्रिमियर न्यू यॉर्क में हो रहा है. इसका ये मतलब होता है कि फिल्म को साल 2024 के ऑस्कर अवॉर्ड के लिए कंसिडर किया जा सकता है. दोस्तोजी को 17 मार्च के दिन यूएस, यूएई, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में रिलीज किया जाएगा. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और कनाडा के दर्शकों के लिए भी इसे रिलीज किया जा रहा है.
View this post on Instagram
12 हफ्ते थियेटर पर सक्सेसफुल थी फिल्म
ये पहला मौका नहीं है जब इस फिल्म को इतनी ज्यादा कामियाबी मिल रही है. साल 2021 और 2022 में भी इस फिल्म का बोलबाला रहा था और इसे हर तरफ से तारीफ मिली थी. इसकी स्क्रीनिंग साल 2021 में BFI लंदन फिल्म फेस्टिवल के दौरान की गई थी. जबकी भारत में इस फिल्म को नवंबर 2022 में रिलीज किया गया था. फिल्म ने कॉमर्शियली भी अच्छी कमाई की थी. फिल्म कुल 12 हफ्तों तक थियेटर्स में चली थी और फैंस ने पसंद की थी.
2024 भी फिल्म के लिहाज से खास
पॉपुलर हो रही इस फिल्म की कहानी की बात करें तो इसे 1992 में हुए बाबरी मस्जिद विध्वंश के बाद के हालातों पर इसका बैकड्रॉप रखा गया है. इसमें एक ब्राह्मण परिवार के लड़के पलाश और एक मुस्लिम जुलाहे के लड़के सफिकुल की दोस्ती को दिखाया गया है. फिल्म अब दुनियाभर में देश का नाम रोशन कर रही है. इसके अलावा ये देखने वाली बात होगी कि साल 2024 में फिल्म को कितना नोटिस किया जाता है और ये मूवी कौन-कौन सी उप्लब्धि हासिल करती है.