वैलेंटाइन डे पर हसबेंड संग रोमांटिक हुईं शेफाली जरीवाला, फोटो देख उर्फी से लोगों ने क्यों की तुलना?

वैलेंटाइन डे पर हसबेंड संग रोमांटिक हुईं शेफाली जरीवाला, फोटो देख उर्फी से लोगों ने क्यों की तुलना?

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला ने वैलेंटाइन डे के दिन हसबेंड पराग त्यागी संग फोटोज शेयर की है. जहां एक तरफ फैंस उनकी इस फोटो को पसंद कर रहे हैं वहीं आउटफिट की वजह से कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल किया और उनकी तुलना उर्फी जावेद से कर डाली.

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में हसबेंड पराग त्यागी संग अपने वैलेंटाइन को खास बनाया और कुछ फोटोज शेयर की. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

शेफाली ने इस खास मौके पर ग्रीन कलर की बिकिनी पहनी है लेकिन इसी के साथ उन्होंने अपने इस लुक को एक फिश शेप नेट से कॉम्प्लिमेंट किया है. उनकी इसी ड्रेस की वजह से उन्हें फैंस ट्रोल कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- उर्फी की चीटिंग. इसके अलावा कुछ लोगों ने उनकी तारीफ भी की. एक दूसरे शख्स ने लिखा- आप बेहद खूबसूरत लग रही हैं. कौन सी क्रीम लगाती हैं. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

बता दें कि आशा पारेख के पॉपुलर सॉन्ग कांटा लगा के रिमिक्स वर्जन से उन्हें कामियाबी मिली थी. वे 40 साल की हो चुकी हैं लेकिन उनकी तस्वीर देखकर इस बात का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है. फैंस भी उनकी स्लिम बॉडी और शाइनिंग फेस देखकर रह नहीं पाते और उनकी खूबसूरती का राज पूछते नजर आते हैं. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

वर्क फ्रंट की बात करें तो वे पिछली बार साल 2019 में सलमान खान के शो बिग बॉस 13 में नजर आई थीं. शो के 35वें दिन उन्होंने एंटर किया था और वे 119वें दिन बाहर हो गई थीं. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)