अनुप जलोटा ने की खास अपील, कहा-‘ अब भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कर देना चाहिए’, Video

अनुप जलोटा ने की खास अपील, कहा-‘ अब भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कर देना चाहिए’, Video

भजन सम्राट अनुप जलोटा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की बात करते नजर आ रहे हैं. उनका ये मानना है कि दुनिया में कोई भी देश हिंदू राष्ट्र नहीं है. इसलिए भारत को जल्द से जल्द हिंदू राष्ट्र घोषित कर देना चाहिए.

Anup Jalota Video: देश में भजन सम्राट के नाम से मशहूर अनुप जलोटा अपने भजन से तो फैंस को भक्ति में लीन कर देते हैं लेकिन कभी-कभी अपने बयानों की वजह से वे सुर्खियों में भी रहते हैं. हाल ही में गायक का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे भारत को हिंदी राष्ट्र घोषित करने के पक्ष में नजर आ रहे हैं. वीडियो पर लोगों ने अपनी-अपनी राय भी देनी शुरू कर दी है.

अनुप जलोटा एक कार में बैठे कहीं जा रहे हैं और फैंस संग मुखातिब होते हुए बंटवारे पर बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा- ‘मित्रों मुझे ये कहना है कि जब हिंदुस्तान और पाकिस्तान अलग-अलग हुए तो पाकिस्तान एक इस्लामिक देश घोषित कर दिया गया. क्योंकि वहां मुस्लिम अधिक थे. भारत में हिंदू ज्यादा हैं तो इसे हिंदू राष्ट्र घोषित कर देना चाहिए. चलिए अब तक नहीं हुआ तो अब हो जाना चाहिए. क्योंकि इस धरती पर एक भी हिंदू राष्ट्र नहीं है. पहले नेपाल था लेकिन अब वो भी मेंटेन नहीं रहा. उसे हम हिंदू राष्ट्र नहीं कह सकते.’

अनुप ने आगे कहा- ‘भारत को इसलिए होना चाहिए क्योंकि यहां पर हिंदुओं की तादाद बहुत है और अब तो इसकी लहर और भी तेज हो गई है. लोग जुड़ रहे हैं. इससे किसी को भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा. बस एक अनाउंसमेंट होनी है. कश्मीर में जो परिवर्तन आए उससे किसी को भला क्या फर्क पड़ा. बस शांति ही तो बढ़ी. लोग तो वहां ऐसे ही शांति में रह रहे हैं अब. पहले से अब तो टेररिस्ट अटैक भी कम हैं. तो अगर आप देखें तो सबकुछ तो भले के लिए ही हो रहा है. ये काम जल्दी होना चाहिए. मुझे तो अपना मत देना था वो मैंने दे दिया. अब इसे सक्रिय करने के लिए डिस्कशन्स होने चाहिए.’