बारात लेकर आ रहे राघव चड्ढा को देख परिणीति ने दिया ऐसा रिएक्शन, देखें क्यूट वीडियो

बारात लेकर आ रहे राघव चड्ढा को देख परिणीति ने दिया ऐसा रिएक्शन, देखें क्यूट वीडियो

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी के बाद इस ग्रांड वेडिंग के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हाल ही में परिणीति चोपड़ा ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें वे बारात लेकर आ रहे राघव चड्ढा के आने का इंतजार कर रही हैं और उन्हें देख बेहद खुश होती नजर आ रही हैं.

बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस में से एक परिणीति चोपड़ा ने भी शादी कर ली है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के युवा नेता राघव चड्ढा संग शादी की. इस खास मौके पर फिल्म और राजनीति जगत से जुड़े कपल के करीबी शामिल हुए. सभी काफी खुश नजर आ रहे थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे परिणीति चोपड़ा एक्साइटेड नजर आ रही हैं. राघव भी एकदम रॉयल अंदाज में बारात लेकर परिणीति की चौखट पर आ रहे हैं. ये वीडियो देख किसी के भी चेहरे पर स्माइल आ जाएगी.

परिणीति ने खुद सोशल मीडिया के जरिए ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में परिणीति और राघव बेहद खुश नजर आ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में राघव चड्ढा को सहरा बांधते हुए दिखाया गया है. वे तैयार होकर बारात लेकर परिणीति के घर पहुंच रहे हैं. उनके साथ उनका परिवार भी है. वहीं दूसरी तरफ परिणीति चोपड़ा जब राघव को देखती हैं तो उनकी एक्साइटमेंट की कोई सीमा ही नहीं रह जाती. नई-नवेली दुल्हन के रूप में तैयार हुईं परिणीति, खुशी से झूमने लग जाती हैं. उनके लिए इस खास पल के खास इमोशन्स को कैरी करना बेहद मुश्किल नजर आ रहा और उनकी खुशी देखते ही बन रही है.

View this post on Instagram

A post shared by @parineetichopra

वीडियो के साथ परिणीति ने कैप्शन में लिखा- मेरे प्यारे हसबैंड के लिए, एक सबसे खूबसूरत गाना जो मैंने गाया, तुम्हारी तरफ आते हुए, बारातियों से छिपते-छिपाते, इन बोलों को गुनगुनाते, और मैं क्या कहूं- ओ पिया, चल चलें आ. परिणीति के इस वीडियो पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं. खुद परिणीति ने इस गाने को गाया है. बता दें कि ये गाना खासतौर पर इसी खास मौके के लिए बनाया गया था. परिणीति ने इस यूनिक सॉन्ग की सारी डिटेल्स भी साझा की हैं.

ये भी पढ़ें- Ganapath Teaser: टाइगर, कृति सेनन और अमिताभ बच्चन की फिल्म गणपत का टीजर रिलीज, एक्शन देख उड़ जाएंगे होश

नहीं पहुंच सकीं बहन प्रियंका

परिणीति और राघव की बात करें तो कपल ने मई के महीने में सगाई की थी और वे हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए हैं. सगाई के दौरान बॉलीवुड से कुछ सेलेब्स शामिल हुए थे. खुद बड़ी बहन प्रियंका चोपड़ा भी विदेश से इस इवेंट में शामिल होने के लिए आई थीं. लेकिन शादी के मौके पर ना तो बड़ी बहन प्रियंका चोपड़ा ही शामिल हुईं ना इंडस्ट्री से कोई बड़ा नाम नजर आया. एक्ट्रेस भाग्यश्री और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा इस इवेंट का हिस्सा बने थे. इसके अलावा सानिया मिर्जा भी अपनी खास दोस्त परिणीति की शादी में शामिल हुईं.