जवान ने अकेले कमाए 1000 करोड़, इन पांच फिल्मों ने मिलकर भी नहीं किया 50 करोड़ का बिजनेस
शाहरुख खान की फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. उनकी फिल्म जवान ने कमाई के मामले में सनी देओल की गदर 2 का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. उनकी फिल्म अब हिंदी भाषा में कमाई करने वाली सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. जवान के सामने तो कई फिल्मों का अस्तित्व ही नहीं नजर आ रहा.
बॉलीवुड फिल्म जवान ने कमाई के मामले में जो कलेक्शन किया है उसे देख तो यही कहा जाएगा कि बॉलीवुड के असली बादशाह तो शाहरुख खान ही हैं. शाहरुख खान ने अपने करियर में कई सारी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. लेकिन साल 2023 में जो वे कर रहे हैं वो कोई भी सुपरस्टार नहीं कर सका. और अगर किसी ने किया भी तो शाहरुख ने उस रिकॉर्ड को भी फौरन ही तोड़ दिया. इसका अंदाजा आप ऐसे ही लगा सकते हैं कि शाहरुख खान की जिस जवान ने कुछ दिनों में ही 1000 करोड़ की कमाई कर ली. वहीं दूसरी तरफ इसी 2023 में दूसरे बड़े नामी स्टार्स की फिल्में भी आईं जो कुल मिलाकर 50 करोड़ भी नहीं कमा सकीं.
कुत्ते- अर्जुन कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री के ऐसे एक्टर बनते जा रहे हैं जो लाइमलाइट में रहते हैं, पॉपुलर भी खूब हैं लेकिन उनकी फिल्में कोई खास कमाल नहीं कर पा रही हैं. अब उनकी फिल्म कुत्ते को ही ले लीजिए. उनकी इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 8.47 करोड़ रुपये के करीब थी.
गांधी गोडसे- एक युद्ध- इस फिल्म की बात करें तो इसके जरिए राजकुमार संतोषी ने काफी समय बाद फिल्मों में अपना कमबैक किया था. उनका ये कमबैक लेकिन ज्यादा कमाल नहीं कर सका. फिल्म गांधी गोडसे ने कुल 2.36 करोड़ की कमाई की. इस कलेक्शन को निराशाजनक ही कहा जाएगा.
सेल्फी- बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार यूं तो बॉक्स ऑफिस पर राज करते हैं. सलमान खान के साथ वे एकलौते ऐसे स्टार हैं जिनकी 16 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. लेकिन उनकी अधिकतर फिल्में ज्यादा कमाई नहीं कर पाती हैं. उनकी फिल्म सेल्फी की ही बात करें तो फिल्म ने 24.6 करोड़ की कमाई की थी. ये कमाई वर्ल्डवाइड है जिसे बहुत ज्यादा नहीं कहा जा सकता है.
स्विगाटो- अपनी कॉमेडी से सभी को इंप्रेस करने वाले एक्टर कपिल शर्मा ने कुछ फिल्मों में भी काम किया है. लेकिन यहां पर उन्हें वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिली जैसे की उम्मीद उनसे की जा रही थी. फिल्म ने कुल 1.84 करोड़ का कलेक्शन किया है. अब कपिल शर्मा का बस चले तो वे एक विज्ञापन करने का इससे ज्यादा ले लें. ये तो एक पूरी फिल्म थी.
ये भी पढ़ें- Ganapath Teaser: टाइगर, कृति सेनन और अमिताभ बच्चन की फिल्म गणपत का टीजर रिलीज, एक्शन देख उड़ जाएंगे होश
भीड़- कोरोना काल और उसके विभत्स दृश्यों को दर्शाती राजकुमार राव की फिल्म भीड़ से भी फैंस को काफी उम्मीदें थीं. लेकिन इसके बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर महज 3.33 करोड़ ही बंटोर पाई थी. ये कलेक्शन भी औसत ही है.
घूमर- अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की फिल्म घूमर की बात करें तो इस फिल्म में क्रिकेट की एक स्ट्रगलिंग स्टोरी दिखाई गई थी. फिल्म 4.83 करोड़ रुपये ही कमा पाई. हालांकि इसकी तारीफ हर तरफ देखने को मिली. खुद महानायक अमिताभ बच्चन ने भी इस फिल्म की तारीफ की थी.