बिहार के लाल की आवाज का सोशल मीडिया पर चला जादू, सोनू सूद ने सुनते ही दिया बड़ा ऑफर

बिहार के लाल की आवाज का सोशल मीडिया पर चला जादू, सोनू सूद ने सुनते ही दिया बड़ा ऑफर

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को टैलेंट की सही कद्र है. एक्टर हमेशा नई कला को और युवाओं को मोटिवेट करते रहते हैं और जरूरत पड़ने पर उनकी हेल्प भी करते हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सिंगर अमरजीत जयकर की तारीफ की है और उन्हें अपनी फिल्म में गाने का मौका भी दे दिया है.

मुंबई: आज सोशल मीडिया का दौर है. इस दौर में घर-घर से टैलेंट निकलकर आ रहा है. किसी स्टेशन पर बैठी महिला का गाना वायरल होता है और वो रानू मंडल रातोंरात सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है और लोग उसकी तुलना लता मंगेशकर से करने लग जाते हैं. कोई छोटा सा बच्चा जानू मेरी जानेमन गाना गाता है और सारे देश की जुबां पर यही गाना रहता है. सोशल मीडिया के दौर में कुछ भी मुमकिन है. तभी तो बिहार के एक लड़के की आवाज देशभर में गूंज रही है. हम बात कर रहे हैं बिहार के युवा अमरजीत जयकर की. जिनके गानों के वीडियो इस समय चर्चा में बने हुए हैं. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने अमरजीत की मदद की है. इस बात के लिए सिंगर ने उनका शुक्रिया भी अदा किया है.

अमरजीत जयकर ने फैंस संग ये खुशखबरी सोशल मीडिया के जरिए शेयर की. उन्होंने ट्विटर पर एक क्लिप शेयर की जिसमें उन्होंने कहा- सो फाइनली इसी घड़ी का मुझे इंतजार था. सोनू सर जी से मेरी बात हुई. उन्होंने बोला है कि उनकी जो अपकमिंग फिल्म आ रही है फतह उसमें उन्होंने मुझे गाने का मौका दिया है. तो मैं 27 और 28 को मुंबई में रहूंगा. मैं इस बात से बहुत खुश हूं. मैं बहुत ही ज्यादा खुश हूं कि सर(सोनू सूद) ने मुझे इस काबिल समझा. आपलोग मुझे अपना प्यार और आशीर्वाद जरूर दें.

ये भी पढ़ें- Selena Gomez ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, एक्स ब्वॉयफ्रेंड की पत्नी के ड्रामे से हुईं तंग!