सुजैन खान की बहन फराह खान अली का हुआ तलाक, डीजे अकील संग 24 साल का रिश्ता खत्म

सुजैन खान की बहन फराह खान अली का हुआ तलाक, डीजे अकील संग 24 साल का रिश्ता खत्म

सुजैन खान की बहन फराह अली खान का तलाक हो गया है. 24 साल तक डी जे अकील संग उनका रिश्ता चला जिसका अब अंत हो गया है. फराह ने अकील संग मुस्कुराते हुए फोटो शेयर की और एक-दूसरे को अलविदा कहा.

Farah Khan Ali Divorce: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान की तरह ही उनकी बहन फराह खान अली का भी डिवोर्स हो गया है. फराह खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी साझा की और अपने एक्स-हसबेंड डी जे अकील संग अपनी फोटोज भी शेयर की. फराह और अकील 2 साल पहले ही अलग हो गए थे लेकिन अब कपल का ऑफिशियल डिवोर्स हो गया है. फराह ने अकील के साथ फोटो शेयर की है जिसमें दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. फैंस भी दोनों के अलग होने पर रिएक्ट कर रहे हैं.

फराह ने ये हैपी सेल्फी शेयर करते हुए लिखा- हम हम दोनों ऑफिशियली अलग हो गए हैं और दोनों इस बात से खुश हैं. अपने आगे की जर्नी के लिए हम एक-दूसरे के खुशहाल और प्रेमपूर्ण जीवन की कामना करते हैं. हम अपने प्यारे बच्चे अजान और फिजा के पैरेंट्स बने रहेंगे और बाकी सबकुछ वैसे ही रहेगा. अब तक हमारा जितना भी साथ रहा उसके लिए मैं आभारी हूं.

साल 2021 में फराह ने इस बात की जानकारी साझा की थी कि वे अब अपने हसबेंड के साथ नहीं हैं और दोनों ने आपसी सहमती से अलग होने का फैसला लिया है. अब जब दोनों अलग हो गए हैं तो उन्हें फैंस और करीबियों का सपोर्ट मिल रहा है. फराह की बहन सुजैन खान ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘दोनों को ढेर सारा प्यार. ये एक अच्छी शुरुआत है. तुम दोनों ही शानदार हो. इसके अलावा कुब्रा सैत, दिया मिर्जा, भावना पांडे और ट्विंकल खन्ना ने भी पोस्ट पर कमेंट किया है और कपल को सपोर्ट किया है.

जब फराह ने साल 2021 में अलग होने का फैसला किया था तो उन्होंने लिखा था- कभी-कभी कुछ लोग अलग-अलग तरह से ग्रो करते हैं. कभी-कभी अलग-अलग ग्रो करते हुए भी लोग एक दूसरे को बदल देते हैं. हमारी रिलेशनशिप को बदले हुए 9 साल हो चुके हैं. इस दौरान हमने अपने स्टेटस को कपल से जस्ट फ्रेंड्स तक में तब्दील कर लिया है. अगर सीधे और सरल शब्दों में कहें तो अब हम अलग हैं. बता दें कि अकील और फराह ने साल 1999 में शादी की थी और उनका ये रिश्ता 24 साल तक चला.