बुरे फंसे ये भोजपुरी अभिनेता, 1 करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में हुए गिरफ्तार

बुरे फंसे ये भोजपुरी अभिनेता, 1 करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में हुए गिरफ्तार

बता दें कि जिस कथित मोबाइल नंबर से धमकी भरी कॉल आई थी पुलिस ने उसे सर्विलांस पर लगा दिया है. मोबाइल की लोकेशन से पता चला कि अपराधी लगातार अपने ठिकाने बदलता रहता था.

भोजपुरी इंडस्ट्री से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है. अभिनेता-यू-ट्यूबर मो. शाहिद उर्फ स्टार उर्फ राज सिंघानिया उर्फ राज उर्फ लल्लन उर्फ लाद्दन स्कूल मालिक से एक करोड़ रुपये ऐंठना चहाता था। उसने स्कूल मालिक को हत्या के आरोपी फहाद के नाम पर फोन किया था. अभिनेता पैसे वसूल कर पाता उससे पहले ही साउथ-ईस्ट जिले के स्पेशल स्टाफ ने उसे पकड़ लिया. आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किए जाने वाला मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया.

पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता मेहरुद्दीन अंसारी दिल्ली के जामिया नगर में रहते हैं. उन्होंने थाना न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में 25 फरवरी को शिकायत दी कि उनके मोबाइल पर 1 करोड़ रुपए की फिरौती की कॉल आई है. उनसे जबरन वसूली करने वाले ने अपनी पहचान मर्डर केस के आरोपी बल्लू नाम के बदमाश के भांजे फहद के रूप में बताई है. जिसके बाद थाना न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में एफआईआर लिखवाई. आईपीसी की धारा 387/507 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी.

अपराधी बदल रहा था अपने ठिकाने

बता दें कि जिस कथित मोबाइल नंबर से धमकी भरी कॉल आई थी पुलिस ने उसे सर्विलांस पर लगा दिया है. कथित मोबाइल की लोकेशन से पता चला कि अपराधी लगातार अपने ठिकाने बदलता रहता था. इसके अलावा टीम को मोबाइल का इस्तेमाल करने वाले की फोटो भी मिल गई. उसकी लोकेशन जंगपुरा में मिली. पुलिस ने एक अभिनेता शाहिद, लल्लन, लड्डन, राज सिंघानिया को पकड़ा, जो बाटला हाउस जामिया नगर में रह रहा था. हिरासत के बाद पुलिस ने तलाशी ली जिसके बाद बदमाशों के कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ. उसके फोन की जांच करने पर पता चला कि शिकायतकर्ता को वसूली और धमकी भरे कॉल उसी मोबाइल फोन से किए जा रहे थे.

धोखाधड़ी के मामले में पहले से है शामिल

पूछताछ के दौरान आरोपी मोहम्मद शाहिद ने खुलासा किया कि वो जामिया नगर में स्थित एक इमारत के तहखाने में स्टार फिल्म्स के नाम से एक कार्यालय चलाता है. साल 2014 से वो फहद नाम के युवक के संपर्क में है, जो थाना जामिया नगर के हत्या के एक मामले में जेल में है. इसके अलावा उसने पुलिस को ये भी बताया कि फहद ने उसे एक अमीर शख्स का पता लगाने के लिए कहा, जिससे वो पैसे वसूल कर सकें. जानकारी के मुताबिक, आरोपी दिल्ली के जामिया नगर में स्टार फिल्म्स के नाम से ऑफिस चलाते हैं. वो इससे पहले धोखाधड़ी, आर्म्स एक्ट, स्नैचिंग और जबरन वसूली के 9 मामलों में शामिल हैं.