‘मिर्जापुर’ नहीं ‘जहानाबाद’ से मिला असली सम्मान, हर्षिता गौर ने कहा- ‘ये मेरे करियर का टर्निंग प्वाइंट था’
जहानाबाद लव एंड वॉर के बाद हर्षिता की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही हैं. इससे पहले ये खूबसूरत एक्ट्रेस मिर्जापुर में नजर आईं थी.
ओटीटी की चर्चित वेब सीरीज जहानाबाद लव एंड वॉर की कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही हैं. वहीं लीड एक्ट्रेस हर्षिता गौर इस सीरीज को अपने करियर का टर्निंग प्वाइंट मानती हैं. हर्षिता के अनुसार इस सीरीज ने उन्हें बतौर एक्ट्रेस सम्मान दिलाया है. मिर्जापुर फेम हर्षिता गौर कहती हैं कि,”मिर्जापुर को ओटीटी पर बड़ी कामयाबी हासिल हुई थी. लेकिन जहानाबाद लव एंड वॉर ने मुझे एक्ट्रेस के रूप में सम्मान दिलाया है.”
दोनों वेब सीरीज की तुलना करते हुए हर्षिता कहती हैं कि,”मिर्जापुर और जहानाबाद की कहानी दिखने में एक जैसी लगे लेकिन ये दोनों बिल्कुल अलग हैं. इन दोनों ही सीरीज में मेरा कैरेक्टर भी बिल्कुल अलग है. मिर्जापुर पर्दे की सबसे सफल वेब सीरीज में से एक है. लेकिन जहानाबाद में मेरे काम को लोगों ने काफी सराहा है. मैं दोनों ही वेब सीरीज की आभारी हूं. दोनों ने मेरे करियर में अहम भूमिका निभाई है. आपको बता दें कि, प्राइम वीडियो की मोस्ट लव्ड वेब सीरीज मिर्जापुर में हर्षिता ने डिंपल उर्फ डिंपी का किरदार अदा किया था.
ये भी पढ़ें :Farzi Season 2: फर्जी का सीक्वल आएगा लेकिन, शाहिद कपूर ने फैंस को दी पार्ट 2 की खुशखबरी!
जानिए क्या है हर्षिता का कहना
वहीं जहानाबाद में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए हर्षिता कहती हैं कि, “इस सीरीज में मेरा रोल कॉलेज गर्ल से शुरू होता है. ऐसे में मिर्जापुर की सफलता के बाद कॉलेज गर्ल के किरदार में वापस आना थोड़ा मुश्किल था. इसके लिए मैंने अपनी सभी गार्ड्स को खुद से दूर कर दिया और अपने कॉलेज के दिनों को याद करके मैं उसी माहौल में ढल गई थी.”
ये भी पढ़ें :कियारा के फैंस के लिए सरप्राइज! WPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी पर पहली बार बिखेरेंगी जलवा
असल कहानी पर आधारित है जहानाबाद
गौरतलब है कि, जहानाबाद लव एंड वॉर सीरीज 13 नवंबर 2005 को जहानाबाद में हुए एक नक्सली हमले पर आधारित है. वहीं नक्सली हमले के बीच में अभिमन्यु और कस्तूरी की लव स्टोरी को बेहद खूबसूरती से पिरोया गया है. राजीव बर्णवाल और सत्यांशु सिंह के निर्देशन में बनी इस सीरीज के दस एपिसोड हैं. वहीं सोनी लिव ऐप की इस सीरीज में रित्विक भौमिक और हर्षिता गौर मुख्य किरदार में नजर आए हैं. इसके अलावा सीरीज में सत्यदीप मिश्रा, रजत सिंह, राजेश और सोनल झा ने भी अहम भूमिका निभाई है.