किंग खान से दीपिका पादुकोण तक, इन सितारों ने इस वजह से ठुकराई बड़ी हॉलीवुड फिल्में

किंग खान से दीपिका पादुकोण तक, इन सितारों ने इस वजह से ठुकराई बड़ी हॉलीवुड फिल्में

बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जिन्होने अपने हॉलीवुड जाने के ऑफर को एक झटके में रिजेक्ट कर दिया. इस लिस्ट में उन सेलेब्स के नाम भी शामिल हैं जो आज ग्लोबल स्टार के रूप में मशहूर हैं.

बॉलीवुड के कई सितारे हॉलीवुड में अपना हाथ आजमा चुके हैं. हॉलीवुड फिल्मों में काम करना कई लोगों के लिए सपना होता है. लेकिन, रणबीर कपूर जैसे बड़े स्टार ने हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स को ना भी कह दिया है. कथित तौर पर, उन्हें स्टार वार्स में दूसरी लीड बनने के लिए संपर्क किया गया था, लेकिन उन्होंने ऑडिशन से डरने के कारण इसे रिजेक्ट कर दिया था.

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को भी हॉलीवुड में एंट्री मारने का मौका मिला था. उन्हें कथित तौर पर स्लमडॉग मिलियनेयर की पेशकश की गई थी. लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था.

प्रियंका चोपड़ा एक ग्लोबल सेंसेशन के रूप में उभर चुकी हैं. साथ ही, वो कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं. लेकिन, साल 2011 में वो एक हॉलीवुड स्टार बन चुकी होती, लेकिन उस दौरान उन्होंने इम्मॉर्टल्स में एक भूमिका को अस्वीकार कर दिया था. बता दें उस वक्त एक्ट्रेस 7 खून माफ की शूटिंग कर रही थीं.

ऋतिक रोशन के अंदर हॉलीवुड स्टार बनने के लिए हर क्वालिटी है. उनके पास रूप, आकर्षण, काया और बाकी सब कुछ है, जो एक हॉलीवुड एक्टर में चाहिए होता है. लेकिन, उन्होंने भी कथित तौर पर पिंक पैंथर 2 को अस्वीकार कर दिया था. बता दें कि उन्हें विसेंट के किरदार की पेशकश की गई थी.

ब्रैड पिट अभिनीत ट्रॉय में ऐश्वर्या राय बच्चन को महिला प्रधान किरदार का ऑफर मिला था. कथित तौर पर, उन्होंने उस प्रस्ताव को रिजेक्ट कर दिया था क्योंकि वो भाप से भरे दृश्यों को करने के लिए असहज महसूस कर रही थीं.