Alt Balaji यूजर्स के लिए बड़ी खबर, पहले एकता कपूर हुईं बाहर, अब कंपनी ने लिया हैरान करने वाला फैसला

Alt Balaji यूजर्स के लिए बड़ी खबर, पहले एकता कपूर हुईं बाहर, अब कंपनी ने लिया हैरान करने वाला फैसला

ALT Balaji Name And Logo Change: एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के ऑल्ट बालाजी से इस्तीफा देने के बाद अब कंपनी ने इस ओटीटी प्लेटफॉर्म के नाम को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है.

ALT Balaji Name And Logo Change: जानी मानी प्रोड्यूसर एकता कपूर इन दिनों अपनी ओटीटी कंपनी ऑल्ट बालाजी को लेकर सुर्खियों का हिस्सा हैं. वो और उनकी मां शोभा कपूर ने कपंनी के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया, जिसकी जानकारी बीते दिन एक प्रेस रिलीज जारी कर दी गई थी. अब कंपनी की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है जो कि ओटीटी एप के नाम और लोगो (Logo) से जुड़ा हुआ है.

बता दें, ऑल्ट बालाजी का नाम अब बदल चुका है. ALT Balaji का नाम बदलकर ALTT कर दिया गया है, जिसकी जानाकारी कंपनी के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से दी गई है. साथ ही लोगो में भी परिवर्तन हुआ है.

ALT Balaji अब हुआ ALTT

कंपनी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए नए लोगो की झलक दिखाई है. पहले के मुकाबले नया लोगो थोड़ा ज्यादा आकर्षक नजर आ रहा है. वहीं लोगो के ऊपर पहले ऑल्ट बालाजी लिखा हुआ आता था और अब ALTT लिखा हुआ दिख रहा है. कंपनी ने लोगो शेयर करते हुए लिखा, “ALT Balaji अब ALTT हो चुका है. एक बोल्ड और डायनामिक लुक साझा करते हुए हमें खुशी हो रही है. ये नया लोगो दर्शकों को मनोरंजन देने के हमारे वायदे को दर्शाता है.”

View this post on Instagram

A post shared by ALTT (@altbalaji)

इस शख्स को सौंपी गई जिम्मेदारी

बीते दिन जारी किए गए प्रेस रिलीज में कपंनी की तरफ से कहा गया था कि एकता कपूर और शोभा कपूर के कंपनी से बाहर निकलने का प्रोसेस पिछले एक साल से चल रहा था. अब आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा होती है कि दोनों ने कंपनी में अपने पद से इस्तीफ दे दिया है, जिसके बाद विवेक कोका नए चीफ बिजनेस ऑफिसर के तौर पर नियुक्त किए गए हैं.

View this post on Instagram

A post shared by ALTT (@altbalaji)

साल 2017 में हुई थी कंपनी की शुरुआत

बता दें, ऑल्ट बालाजी की शुरुआत 16 अप्रैल 2017 को एकता कपूर की प्रोडक्शन कंपनी बालाजी टेलिफिल्म्स की तरफ से की गई थी. लोगों के बीच इस एप की काफी अच्छी लोकप्रियता है. इस एप पर ज्यादातर इरॉटिक वेब सीरीज दिखाई जाती हैं, जिसमें से कुछ पॉपुलर नाम गंदी बात, बेकाबू और क्राइम एंड कंफेशन है.