‘पठान, दंगल का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएगी’- रोनी स्क्रूवाला के ट्वीट से बवाल, करना पड़ा डिलीट
शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर रही है, लेकिन क्या ये फिल्म वर्ल्डवाइड देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन पाएगी? ये सवाल हर किसी के जहन में है. अब रॉनी स्क्रूवाला ने एक ट्वीट किया, जिसके बाद फैंस ने उनकी क्लास लगा दी.
शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान‘ पहले विवादों की वजह से चर्चा में रही और अब बॉक्स ऑफिस नंबर्स को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म दमदार कमाई कर रही है और जल्द वर्ल्डवाइड 900 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. पर क्या पठान वर्ल्डवाइड बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है? ये सवाल शाहरुख खान के फैंस के साथ साथ ट्रेड एनालिस्ट के ज़हन में भी गूंज रहे हैं. हालांकि ऐसा कर पाना पठान के लिए बेहद मुश्किल मालूम पड़ता है. ऐसा हम ही नहीं बल्कि प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला भी मानते हैं.
अक्सर देखा जाता है कि फिल्म एक्टर और मेकर्स बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों पर बयानबाज़ी से बचते हैं, लेकिन आरएसवीपी के फाउंडर और प्रोड्यूसर रोनी ने एक ट्वीट कर नया हंगामा खड़ा कर दिया. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के एक ट्वीट को कोट ट्वीट करते हुए रोनी स्क्रूवाला ने लिखा, “बस तथ्यात्मक रूप से साफ कर दूं. दंगल दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है और रहेगी. सिर्फ चीन में ही इसने 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिज़नेस किया है. इसलिए हम रिकॉर्ड सही से रखते हैं.”
डिलीट कर लिया ट्वीट
रोनी स्क्रूवाला के ट्वीट पर यूज़र्स के रिएक्शन आने लगे. कई यूजर्स ने बॉक्स ऑफिस की तुलना करने पर अपनी राय ज़ाहिर की. आलोचना के बीच अब स्क्रूवाला का ट्वीट उनके अकाउंट पर दिखाई नहीं दे रहा है. माना जा रहा है कि उन्होंने ट्वीट डिलीट कर लिया है. रेडइट पर कई यूजर्स ने रोनी की आलोचना की. एक ने लिखा, “टॉप प्रोड्यूसर होकर भी 15 साल के फैन बॉय की तरह बॉक्स ऑफिस तुलना पर ट्वीट कर रहे हैं.” एक अन्य ने लिखा, “इंडस्ट्री में इतनी जलन है कि लोग इसे छिपा भी नहीं पा रहे.”
पठान बना रही रिकॉर्ड पर दंगल से पार पाना मुश्किल
ये बात सही है कि शाहरुख खान की फिल्म पठान दुनियाभर में दमदार कमाई कर रही है. वर्ल्डवाइड फिल्म ने 875 करोड़ रुपये का बिज़नेस कर लिया है. पठान भारत में बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है, लेकिन वर्ल्डवाइड अभी ये दंगल से काफी पीछे है. कोईमोई के मुताबिक आमिर की दंगल ने दुनियाभयर में 1970 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है. ऐसे में पठान इससे काफी पीछे है.