वेबसीरीज में काम कर चुके IAS अधिकारी सस्पेंड, बिना बताए लंबी छुट्टी के बाद योगी सरकार ने की कार्रवाई
नेटफ्लिक्स के दिल्ली क्राइम सीजन- 2 में अभिनय कर चुके IAS अधिकारी अभिषेक सिंह को UP की योगी सरकार ने सस्पेंड कर दिया है. बिना सूचना दिए छुट्टी पर जाने की वजह से यह कार्रवाई की गई है.
मुंबई: नेट फ्लिक्स के दिल्ली क्राइम सीजन-2 में अभिनय कर चुके आईएएस ऑफिसर अभिषेक सिंह कोसस्पेंड कर दिया गया है. यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पिछले 82 दिनों से बिना कारण बताए छुट्टी पर जाने की वजह से सस्पेंड किया है. अभिषेक सिंह के परिवार के सभी सदस्य आईएएस या आईपीएस हैं. अभिषेक सिंह का मुंबई कनेक्शन काफी मजबूत रहा है. वे यहां सिर्फ ऐक्टिंग के लिए ही नहीं आते-जाते रहे हैं, उन्होंने इससे पहले आईपीएस कैडर में रहते हुए मुंबई में डीसीपी के तौर पर काम किया है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले कई दिनों से काम पर हाजिर नहीं होने वाले और बिना सूचना दिए लंबी छुट्टी पर जाने वाले आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह को सस्पेंड कर दिया है. कार्यालय के अनुशासन का पालन ना करने की वजह से उन पर यह कार्रवाई की गई है.
कार्रवाइयों को आमंत्रित करते रहे हैं अभिषेक सिंह
अभिषेक सिंह को इससे पहले इलेक्शन कमीशन ने सेवा से हटा दिया था. गुजरात इलेक्शन कमीशन की ओर से वे ऑब्जर्वर के तौर पर प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए थे. उस वक्त भी वे ड्यूटी पर रहते हुए अपनी सरकारी गाड़ी के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इस वजह से वे मुश्किलों में घिर गए थे. इसके बाद इलेक्शन कमीशन ने उन पर ऐक्शन लिया. इसके बाद वे उत्तर प्रदेश में अपनी मूल नियुक्ति के ठिकाने पर हाजिर ही नहीं हुए.
नेटफ्लिक्स के दिल्ली क्राइम सीजन- 2, जुबिन नौटियाल के साथ म्यूजिक अल्बम
अभिषेक सिंह सोशल मीडिया स्टार हैं. उनके 30 लाख फॉलोअर्स हैं. उन्होंने नेटफ्लिक्स के दिल्ली क्राइम सीजन-2 की वेबसीरीज में अभिनय किया है. साथ ही उन्होंने मशहूर गायक जुबिन नौटियाल और बी.प्रांक के साथ म्यूजिक अल्बम भी जारी किया है. लैक्मे फैशन वीक में रैम्प वॉक कर के उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली.
जानिए थोड़ा अभिषेक सिंह के बारे में
2011 साल के बैच के आईएएस अभिषेक यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. बुधवार को यूपी सरकार की नियुक्ति और कार्मिक विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव दवेश चतुर्वेदी ने अभिषेक सिंह को सेवा से निलंबित करने का आदेश जारी किया है. ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की वजह से यूपी सरकार ने 15 फरवरी तक सभी आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की छुट्टियां रद्द की गई हैं.
आईएएस अभिषेक सिंह एक हाई प्रोफाइल खानदान से ताल्लुक रखते हैं. उनकी पत्नी दुर्गा शक्ति नागपाल 2009 के बैच कीयूपी कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं. उनके पिता कृपाशंकर सिंह यूपी सरकार में आईपीएस अधिकारी हैं. आईएएस में सेलेक्ट होने से पहले अभिषेक सिंह भी आईपीएस अधिकारी ही थे. उन्होंने मुंबई पुलिस में डीसीपी के तौर पर काम किया है. साल 2014 में एक दलित शिक्षक से गलत व्यवहार के आरोप की वजह से सस्पेंड हो गए थे.पिछले अक्टूबर में भी छुट्टी पर चले जाने की वजह से उन पर कार्रवाई हुई थी. 2015 में उन्हें दिल्ली में डेप्यूटेशन पर भेजा गया.इसके बाद साल 2018 तक उन्होंने अपनी छुट्टी बढ़ा दी थी.