‘फैंटास्टिक वॉयज’ स्टार Raquel Welch का हुआ निधन, 82 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

‘फैंटास्टिक वॉयज’ स्टार Raquel Welch का हुआ निधन, 82 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

राक्वेल वेल्च (Raquel Welch) 1960 और 70 के दशक की इंटरनेशनल सेक्स सिंबल के रूप में काफी मशहूर हुईं थीं. आज उनके चाहनेवालों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. एक्ट्रेस और मॉडल का निधन हो गया है.

राक्वेल वेल्च (Raquel Welch ) 1960 और 70 के दशक की इंटरनेशनल सेक्स सिंबल के रूप में काफी मशहूर हुईं थीं. आज उनके चाहनेवालों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. एक्ट्रेस और मॉडल का निधन हो गया है. एक्ट्रेस ने 82 की उम्र में अपनी आखिरी सांसें ली. वेल्च के बेटे डेमन ने इस बात की जानकारी सभी के साथ शेयर की है. एक्ट्रेस लंबे वक्त से बीमार चल रही थीं. जिसके बाद बीती शाम यानी बुधवार को लॉस एंजिल्स में उनके घर में उनका निधन हो गया.

राक्वेल वेल्च के बेटे का कहना है कि, “वह बिना किसी तकलीफ के गुजर गई, मुझे इस बात पर बहुत गर्व है कि उन्होंने समाज और अपने करियर और हर चीज में बेहतरीन योगदान दिया. मुझे सबसे ज्यादा गर्व इस बात का है कि उन्होंने 60 के दशक के अंत और 70 के दशक की शुरुआत में बॉब होप के साथ यू.एस.ओ (U.S.O) टूर किया. जब वह ऐसा कर रही थी तब हम तीन साल तक उनके साथ क्रिसमस नहीं मना पाए थे.

वेल्च के करियर की बात करें तो, 1960 के दशक में उन्होंने द वर्जिनियन (The Virginian), मैकहेल्स नेवी और बेविच्ड (McHale’s Navy and Bewitched) जैसे टीवी शो के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद फैंटास्टिक वॉयज (Fantastic Voyage) और वन मिलियन इयर्स बीसी (One Million Years B.C.)में उन्होंने एक से बढ़कर एक किरदार निभाए. जिनके लिए उन्हें काफी तारीप भी हासिल हुई.

इन दो फिल्मों के बाद राक्वेल वेल्च को सेक्स सिंबल के तौर पर जाना जाने लगा. वेल्च ने आगे चलकर कई फिल्मों में काम किया, जिसमें 1970 की मायरा ब्रेकिंजरिज भी शामिल है, जिसमें उन्होंने एक ट्रांस अभिनेत्री की भूमिका निभाई, और द थ्री मस्किटियर्स, जिसके लिए उन्हें 1974 में मोशन पिक्चर कॉमेडी या संगीत में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी मिला.