बेटी सुपरस्टार, मां करती हैं रोज 7-8 घंटे खेती, कंगना रनौत का ये खुलासा कर देगा हैरान

बेटी सुपरस्टार, मां करती हैं रोज 7-8 घंटे खेती, कंगना रनौत का ये खुलासा कर देगा हैरान

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने अपनी मां की तारीफ की है. एक्ट्रेस ने कहा है कि उनकी मां दिनभर में 7-8 घंटे खेती करती हैं. फैंस भी ये बात सुन चकित हैं और कंगना के मां की तारीफ करते नजर आ रहे हैं.

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ पोस्ट्स हमेशा शेयर करती रहती हैं. आमतौर पर तो वे देश के गर्माए मुद्दों पर बात करती हैं और आग में घी डालने का काम करती हैं लेकिन कभी-कभी एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ से भी फैंस को रूबरू कराती हैं. हाल ही में कंगना रनौत ने अपने जीवन की सबसे करीबी शख्सियत की लेटेस्ट फोटो शेयर की है. ये शख्स कोई और नहीं बल्कि उनकी मां हैं. कंगना ने फोटो के साथ अपनी मां की तारीफ में कुछ बातें भी की हैं.

कंगना ने ट्विटर पर ये फोटो शेयर की है जिसमें उनकी मां बड़ी शिद्दत के साथ खेती करने में लगी हुई हैं. बड़े से खेत के बीच में वे बैठी हैं और कुछ काम करती नजर आ रही हैं. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘ये मेरी माता जी हैं जो हर रोज 7-8 घंटे खेती करती हैं. अक्सर घर पर लोग आते हैं और मुझसे कहते हैं कि हमें कंगना की मम्मी से मिलना है. बड़ी विनम्रता से वे हाथ धोकर उन्हें चाए-पानी देते हुए कहती हैं मैं ही उनकी मां हूं. उनकी आंखें फटी रह जाती हैं. वे हैरान रह जाते हैं और उनके पैर पड़ जाते हैं.’

ये भी पढ़ें- फिल्म को फ्लॉप से बचाने के लिए सलमान खान खरीदेंगे 100 करोड़ का टिकट! एक्टर का दावा

आगे कंगना बोलीं- ‘एक बार मैंने उनसे कहा कि इतने लोग घर पर आते हैं, क्या जरूरत है सबको खुद चाय-खाना बनाकर देने की, उन्होंने कहा कि नहीं बेटा, आपको जो इतना चाहते हैं हमारा सौभाग्य है कि हम उनकी सेवा कर सकें. धन्य है मेरी माताजी और उनका चरित्र.’ इसके आगे कंगना ने अपनी मां की एक शिकायत के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा- ‘बस एक शिकायत है, वे फिल्म सेट पर नहीं आना चाहतीं, बाहर खाना नहीं खाना चाहतीं, सिर्फ घर का खाना खाएंगी, मुंबई में नहीं रहना चाहतीं, विदेश नहीं जाना चाहतीं. और अगर हम फोर्स करें तो फिर जबरदस्त डांट पड़ती है. इनके चरणों में रहें भी तो कैसे रहें.’

ये भी पढ़ें- शाहरुख ने 2 घंटे में खत्म कर दी 2 दिनों की शूटिंग, मेहनत देख राजकुमार हिरानी के उड़े होश

कंगना रनौत अपनी मां की काफी इज्जत करती हैं और उनसे बहुत प्यार भी करती हैं. वे सोशल मीडिया पर मां संग फोटोज शेयर करती रहती हैं और हर चीज के लिए शुक्रियाअदा करती हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत पिछली बार साल 2022 में धाकड़ मूवी में नजर आई थीं. फिल्म को फैंस से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था. फिलहाल वे तेजस, टीकू वेड्स शेरू, चंद्रमुखी 2 और एमर्जेंसी फिल्म का हिस्सा हैं.