क्यों जीनत को याद आई 1977 की ये तस्वीर? राज कपूर को लेकर किया बड़ा खुलासा

क्यों जीनत को याद आई 1977 की ये तस्वीर? राज कपूर को लेकर किया बड़ा खुलासा

सत्यम शिवम सुंदरम में जीनत अमान के किरदार पर अश्लील होने के आरोप लगे थे. फिल्म के खिलाफ उस दौर में काफी हंगामा भी हुआ था. अब सालों बाद एक्ट्रेस ने आरोपों का जवाब दिया है.

साल 1978 में आई राज कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम पर उस दौर में खूब छींटाकशी की गई थी. फिल्म पर अश्लील होने के आरोप लगाए गए थे. फिल्म में जीनत अमान लीड रोल में दिखाई दी थीं और रूपा के उनके किरदार को काफी बोल्ड दिखाया गया था. अब सालों बाद जीनत अमान ने उन आरोपों पर खुद जवाब दिया है. साथ ही उन्होंने फिल्म के लिए कराए गए फोटोशूट की एक तस्वीर भी शेयर की है.

जीनत अमान ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है. 71 साल की उम्र में इंस्टा डेब्यू करने वाली वो शायद पहली अभिनेत्री हैं. इंस्टा पर आने के बाद से जीनत लगातार एक्टिव हैं. गुरुवार को उन्होंने फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम से जुड़ी कुछ यादा ताज़ा की और विवाद पर अपनी बात भी रखी. जीनत अमान ने पोस्ट में कहा कि इंसान की शरीर में उन्हें कुछ भी अश्लील नहीं दिखता.

तस्वीर के बारे में बताई ये बात

पोस्ट लिखने के साथ जीनत ने एक तस्वीर शेयर की है. उन्होंने लिखा, “सत्यम शिवम सुंदरम के दौरान लुक टेस्ट के लिए ये तस्वीर 1977 में जेपी सिंघल ने ली थी. हमने आरके स्टूडियोज़ में सीरीज़ शूट किया था और मेरे कॉस्ट्यूम्स को ऑस्कर विजेता भानु अथैया ने डिजाइन किया था.”

View this post on Instagram

A post shared by Zeenat Aman (@thezeenataman)

अश्लीलता विवाद पर रखी बात

पोस्ट में अश्लीलता के आरोपों पर जीनत अमान ने कहा, “सत्यम शिवम सुंदरम में मेरे कैरेक्टर रूपा को लेकर काफी हो हल्ला और विवाद हुआ था. मैं अश्लीलता के आरोपों से हमेशा ही हैरान रही क्योंकि मैंने वैसा कुछ नहीं किया और मुझे इंसानी शरीर में कभी अश्लीलता नहीं दिखी. मैं डायरेक्टर की एक्टर हूं और ये लुक्स मेरे काम का हिस्सा थे. रूपा की सेंसुआलिटी कहानी का लब्बोलुआब नहीं थी, बल्कि उसका सिर्फ हिस्सा थी.”

जीनत अमान ने आगे लिखा, “सेट कोई ऐसी जगह नहीं है जो सेंशुअल हो. हर हरकत की कोरियाग्राफी की जाती है, रिहर्सल किया जाता फिर दर्जनों क्रू मेंबर्स के सामने परफॉर्म किया जाता है.” जीनत ने बताया कि फिल्म में लेने से पहले राजकपूर फिक्रमंद थे, क्योंकि पहले उनकी इमेज वेस्टर्न टाइप थी. वो असमंजस में थे कि दर्शक उन्हें इस रोल में अपना सकेंगे या नहीं. हालांकि बाद में उन्होंने छोटा सा शूट किया और स्क्रीनिंग रखकर डिस्ट्रीब्यूटर्स का रिस्पॉन्स लेने के लिए दिखाया गया. स्क्रीनिंग के बाद हर क्षेत्र के राइट्स उसी वक्त बिक गए थे.