KBC 14: कोविड पीड़ितों की मदद करना चाहते हैं शाश्वत गोयल, क्या जीत पाएंगे 7.5 करोड़?

KBC 14: कोविड पीड़ितों की मदद करना चाहते हैं शाश्वत गोयल, क्या जीत पाएंगे 7.5 करोड़?

छोटे पर्दे का शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 14 के मेकर्स ने फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ा दी हैं. दिल्ली के शाश्वत गोयल 1 करोड़ जीतने के बाद अब 7.5 करोड़ के सवाल का जवाब देने वाले हैं.

Kaun Banega Crorepati 14: छोटे पर्दे का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति‘ लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. हर साल शो के नए सीजन का सभी को बेसब्री के साथ इंतजार रहता है. देश के कोने-कोने से लोग यहां आकर अपनी किस्मत आजमाते हैं. इसी बीच ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 14 को अपना दूसरा करोड़पति मिल सकता है. ‘केबीसी 14’ की पहली करोड़पति बनी थीं महाराष्ट्र के कोल्हापुर की कविता चावला.

शो के नए प्रोमो की बात करें तो दिल्ली के शाश्वत गोयल हॉट सीट पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं और अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब दे रहे हैं. प्रोमो में गौर करने वाली बात ये है कि शाश्वत 7.5 करोड़स के सवाल का जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है. जिसमें दिल्ली के शाश्वत गोयल होस्ट अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. इस प्रोमो की खास बात यही है कि वो इस सीजन के पहले ऐसे कंटेस्टेंट है जो 7.5 करोड़ के सवाल को अटेंड करने वाला है.

अगर शाश्वत गोयल इस आखिरी सवाल का सही जवाब दे देते हैं तो वह इतिहास रच देंगे और शो के पहले 7.5 करोड़ जीतने वाले कंटेस्टेंट बन जाएंगे। बता दें, इस सीजन से पहले ये नियम था कि 7.5 करोड़ के सवाल का गलत जवाब देने पर कंटेस्टेंट सीधा 3 लाख पर पहुंच जाएगा. लेकिन इस बार ऐसा नहीं है. यदि शाश्वत गोयल का जवाब गलत होता है तो वो 75 लाख पर पहुंच जाएंगे. लेकिन अगर वो जीत जाते हैं तो एक नई मिसाल बन जाएंगे. आज तक कोई भी इतनी राशि जीतकर घर नहीं गया है.

बता दें, शाश्वत गोयल जीती हुई धन राशि से कोविड पीड़ितों की मदद करना चाहते हैं. कोरोना का शिकार हुए लोगों के लिए शाश्वत कुछ करना चाहते हैं. शो का ये अहम एपिसोड 10 अक्टूबर को टीवी पर आएगा. वहीं, शाश्वत की बात करें तो वह दिल्ली के रहने वाले हैं. अब सभी की निगाहें बस उनके सवाल पर टिकी होगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि शाश्वत सही जवाब दे पाएंगे या नहीं.