राम चरण की पत्नी की डिलिवरी कराने आएंगी अमेरिकी टीवी होस्ट? उपासना ने कहा- आइए, इंतज़ार कर रही हूं
Ram Charan Wife Upasna: साउथ सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना ने एक ट्वीट करते हुए अमेरिकी डॉक्टर और टीवी करेस्पांडेंट डॉक्टर जेन ऑस्थन को अपनी बेबी के डिलीवरी के लिए इंडिया आने के लिए इंवाइट किया है.
मुंबई: साउथ सुपरस्टार राम चरण अपनी फिल्म RRR की सफलता के बाद दुनियाभर में छाए हुए हैं. उनकी इस फिल्म ने वर्ल्वाइड ना सिर्फ तगड़ी कमाई की बल्कि इंटरनेशनल मंच पर खूब पॉपुलैरिटी भी बटोरी. फिल्म के गाने नाटु-नाटु को गोल्डन ग्लोब अवार्ड से नवाजा गया. साथ ही ये गाना ऑस्कर के लिए भी नॉमिनिटेड है. वहीं कुछ समय से राम चरण अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं. दरअसल वो और उनकी पत्नी उपासना पैरेंट्स बनने वाले हैं.
हाल ही में राम चरण यूएसए में शो गुड मार्निंग अमेरिका में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने अपनी फिल्म RRR के साथ-साथ अपने आने वाले बेबी को लेकर भी बात की थी. शो की होस्ट डॉक्टर जेन ऑस्थन ने राम चरण को उनके आने वाले बच्चे के लिए बधाई दी थी. वहीं एक्टर ने उनसे कहा था कि वो उनका फोन नंबर अपनी पत्नी के साथ शेयर करेंगे, क्योंकि वो वो उन्हें गाइड करें. जिसपर होस्ट ने उनसे कहा था कि उनके लिए वो हमेशा मौजूद रहेंगी. साथ ही उनके बच्चे की डिलीवरी करके वो खुशी महसूस करेंगी.
ये भी पढ़ें- खुलेंगी एंटीलिया कांड की परतें, सीआईयू: क्रिमिनल्स इन यूनिफॉर्म किताब पर वेब सीरीज़ का एलान
राम चरण की पत्नी ने दिया जवाब
अब राम चरण की पत्नी उपासना ने डॉक्टर जेन ऑस्थन के इस बात पर रिएक्ट किया है. साथ ही उन्होंने उनको इंडिया के लिए इंवाइट भी किया है. उपासना ने एक ट्वीट किया और लिखा, “डॉ. जेन ऑस्थन, आप काफी स्वीट हैं. आपसे मिलने का इंतजार कर रही हूं. प्लीज हमारे अपोलो अस्पताल के परिवार को डॉ. सुमाना मानोहर और डॉ. रूमा सिंहा के साथ ज्वाइन कीजिए हमारे बेबी के डिलीवरी के लिए.”
Dr Jen Ashton, ur too sweet. Waiting to meet you. Pls join our @HospitalsApollo family in India along with Dr Sumana Manohar & Dr Rooma Sinha to deliver our baby