नवाजुद्दीन सिद्दीकी के दिल को पहुंची ठेस, भाई ने बीमार मां से मिलने से रोका, उल्टे पैर लौटे एक्टर

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के दिल को पहुंची ठेस, भाई ने बीमार मां से मिलने से रोका, उल्टे पैर लौटे एक्टर

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. एक्टर की लाइफ में काफी कुछ चल रहा है. जिसे वह खुलकर बयां भी नहीं कर पा रहे हैं. बीती रात नवाजुद्दीन वर्सोवा स्थित बंगले पर पहुंचे थे. यहां वह अपनी बीमार मां से मिलने गए थे. लेकिन उनके भाई फैजुद्दीन ने उन्हें घरके बाहर ही रोक दिया.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. एक्टर की लाइफ में काफी कुछ चल रहा है. जिसे वह खुलकर बयां भी नहीं कर पा रहे हैं. एक तरफ पत्नी आलिया संग विवाद तो दूसरी तरफ भाई संग लड़ाई. नवाज की जिंदगी की उथल पुथल ने सभी को सोच-विचार करने पर नजबूर कर दिया है. एक्टर फैंस को ये समझ ही नहीं आ रहा है कि आखिर चल क्या रहा है.

पत्नी के गंभीर आरोप और भाई के साथ चल रहा कलेश अब उनके और उनकी मां के बीच भी आ खड़ा हुआ है. बीती रात नवाजुद्दीन वर्सोवा स्थित बंगले पर पहुंचे थे. यहां वह अपनी बीमार मां से मिलने गए थे. लेकिन उनके भाई फैजुद्दीन ने उन्हें घरके बाहर ही रोक दिया. घर में घुसने तक नहीं दिया. जिसके चलते वह अपनी बीमार मां से नहीं मिल पाए. मिली जानकारी के अनुसार नवाज की माता जी की तबीयत काफी दिनों से ठीक नहीं है.

अपनी बीमार मां के बारे में जब नवाज को खबर मिली तो वह तुरंत उनसे मिलने के लिए निकल पड़े. अपने वर्सोवा वाले बंगले पर पहुंचने के बाद उनके भाई और केयर टेकर ने उन्हें रोक लिया. पूछे जाने पर एक्टर के भाई ने कहा कि, अभी वह ठीक नहीं हैं और फिलहाल किसी से मिलना भी नहीं चाहती हैं. ये सुनने के बाद नवाज उल्टे पैर वापस लौट आए.

बता दें नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई शमस नवाब सिद्दीकी ने उनपर कई आरोप लगाए थे. उनका कहना था कि नवाज ने अपने भाईयों का करियर नहीं बनने दिया. शमस नवाब ने ये भी बताया कि कैसे नवाज ने उनकी फिल्म बोले चुड़ियां बीच में ही छोड़ दी और प्रोड्यूसर से पैसे भी मांगे. जबकि वह उन्हें अपनी फिल्म में लेना भी नहीं चाहते थे. वहीं नवाज की पत्नी ने भी उनपर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं.