जवान से पहले शाहरुख को नहीं जानती थीं, फिर बनीं उन्हीं की ‘बेटी’, जानें कौन हैं सीजा?
शाहरुख खान की 'जवान' का दुनियाभर में जलवा कायम है, हाल ही में फिल्म ने 1000 करोड़ के क्लब में एंट्री भी ले ली है. इसी बीच 'जवान' की नन्ही स्टार सूजी ने शाहरुख खान और एटली अंकल को लेकर एक मजेदार किस्सा सुनाया है. इस दौरान चाइल्ड आर्टिस्ट सीजा सरोज मेहता ने बताया कि, फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद वो एटली अंकल को मिस करती हैं.
शाहरुख खान की ‘जवान’ ने दुनियाभर में जो तूफान मचाया है, 21 दिन बीतने के बाद भी वो रुकने का नाम नहीं ले रहा है. किंग खान के अलावा, फिल्म में काम कर चुके हर स्टार की काफी चर्चा हो रही है. इसी बीच ये नन्ही स्टार भी खबरों का हिस्सा बनी हुई है. किरदार का नाम है, सूजी… ‘जवान’ की नन्ही स्टार सूजी ने हाल ही में शाहरुख खान और एटली के बारे में एक मजेदार किस्सा शेयर किया है.
शाहरुख खान की ‘जवान’ में साउथ स्टार्स ने तो तड़का लगाया ही, लेकिन ओटीटी से लेकर टीवी तक काम करने वाले एक्टर्स ने भी दमदार एक्टिंग से लोगों को इम्प्रेस किया है. शाहरुख खान की गर्ल गैंग और सुनील ग्रोवर को तो सब जानते हैं. लेकिन सूजी को शायद ही आप जानते होंगे, वो छोटी सी बच्ची, जिसने ‘जवान’ में नयनतारा की बेटी सूजी का रोल प्ले किया है. पहली ही फिल्म में अपनी दमदार परफॉर्मेंस और मासूमियत से सूजी उर्फ सीजा सरोज मेहता ने सबका दिल जीत लिया है.
शाहरुख और एटली से जुड़ा मजेदार किस्सा
हाल ही एक इंटरव्यू में सीजा ने शाहरुख और एटली से जुड़े कुछ मजेदार बाते बताई हैं. शाहरुख के साथ अपनी पहली बातचीत के बारे में बताते हुए, सीजा ने कहा कि पहले दिन जब वो सेट पर पहुंचीं, तो वह छत पर खड़ी थीं. कुछ देर बाद वहां शाहरुख खान आए और उन्होंने उनके कंधे को थपथपाया और वो डर गईं.
इसके बाद सीजा बताती हैं कि, शाहरुख ने उन्हे अपना इंट्रो दिया और कहा कि ‘आप मुझे शाहरुख अंकल कह सकते हैं और अगर यह बहुत मुश्किल है, तो आप मुझे एसआरके अंकल कह सकते हैं’. इस दौरान सीजा ने बताया कि, शाहरुख बहुत मजाकिया हैं, और उन्हें बहुत लाड़-प्यार करते हैं.
सीजा ने किया SRK को लेकर खुलासा
इस इंटरव्यू के दौरान सीजा ने बताया कि, फिल्म ‘जवान’ से पहले वो नहीं जानती थीं कि, शाहरुख अंकल कौन हैं, लेकिन उन्हें ये पता था कि वो काफी बड़े स्टार हैं.
एटली ‘अंकल’ और सीजा की बॉन्डिंग
सीजा ने बताया कि वो ‘जवान’ में काम करने के दौरान सेट से ही अपना स्कूल बैग साथ ले जाती थी. सभी उनकी पढ़ाई में भी मदद करते थे. सीजा ने आगे बताया कि, जब वो कोई सीन अच्छा करती थीं, तो एटली उन्हें चॉकलेट देते थे. शूट खत्म होने के बाद अब वो एटली अंकल को बहुत मिस करती हैं.
कौन हैं ‘जवान’ की नन्ही स्टार सीजा?
सीझा सरोज मेहता पुणे की रहने वाली हैं, जो अभी तीसरी क्लास में पढ़ती हैं. भले ही उम्र छोटी हो, लेकिन सीजा अभी से क्लियर हैं कि उन्हें लाइफ में आगे क्या करना है. दरअसल सीजा बड़े होकर एक्ट्रेस बनना चाहती हैं.