जवान-पठान का रिकॉर्ड खतरे में? सलमान खान की ‘टाइगर 3’ की एक झलक ने मचाया गदर

जवान-पठान का रिकॉर्ड खतरे में? सलमान खान की ‘टाइगर 3’ की एक झलक ने मचाया गदर

सुपरस्टार सलमान खान ने बीते दिन टाइगर का मैसेज देश तक पहुंचाकर धमाका कर दिया है. टाइगर 3 की एक झलक देखने के बाद फैंस को अब इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. टाइगर ने पर्दे पर आने से पहले ही सभी को हिलाकर रख दिया है. जिसके बाद अब पठान और जवान के रिकॉर्ड खतरे में नजर आ रहे हैं.

सिनेमाघरों की रौनक एक बार फिर से लौट आई है. पठान की धमाकेदार सक्सेस के बाद अब दर्शक एक बार फिर से सिनामघरों में जाने के लिए एक्साइटेड नजर आने लगे हैं. पठान से शुरू हुआ शानदार सफर अब थमने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्में अब बॉक्स ऑफिस पर गजब का कारोबार कर रही हैं और आए दिन नए-नए रिकॉर्ड बना रही हैं. लेकिन अब पठान और जवान को टक्कर देने के लिए टाइगर आ रहा है.

टाइगर का मैसेज

बीते दिन सुपरस्टार सलमान खान ने टाइगर का मैसेज दुनिया तक पहुंचाया. साफ शब्दों में कहें तो टाइगर 3 की एक झलक फैंस के साथ शेयर की. टाइगर 3 की वापसी हिट की गारंटी मानी जा रही है. जिस अंदाज में टाइगर ने देश से अपना कैरेक्टर सर्टिफिकेट मांगा है, उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि इस बार टाइगर धमाका करने के लिए तैयार है. सलमान के शेयर किए गए वीडियो में टाइगर के डायलॉग्स सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं.

जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं. इस डायलॉग को खुद सलमान खान ने लिखा है और ये पूरे वीडियो का सबसे दमदार डायलॉग भी था. अब टाइगर आ रहा है तो लाजमी है कि इसके आगे टिक पाना सभी फिल्मों के लिए मुश्किल हो सकता है. टाइगर 3 के एक्शन सीन्स को खासतौर पर तैयार किया गया है. वीडियो में जिसकी एक छोटी सी झलक ने सभी को हिलाकर रख दिया.

ये भी पढ़ें – लोगों को हंसाने वाले वरुण शर्मा पर्दे पर क्यों बनना चाहते हैं सीरियल किलर?

जवान-पठान का रिकॉर्ड खतरे में?

चार साल की लंबी वापसी के बाद शाहरुख खान बॉक्स ऑफिस पर तूफान ले आए थे. पठान हिंदूी सिनेमा की सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली फिल्म बनी थी. हालांकि अपना खुद का रिकॉर्ड शाहरुख ने जवान के जरिए तोड़ा. जवान के कहर के आगे गदर 2 और पठान दोनों ही नहीं टिक पाए. जवान की कमाई दुनियाभर में 1000 करोड़ पार पहुंच चुकी है. लेकिन टाइगर का अंदाज देख लगता है कि उसके आगे पठान और जवान दोनों के ही रिकॉर्ड खतरे में पड़ सकते हैं. टाइगर 3 के लिए फैंस 80-100 करोड़ की ओपनिंग की मांग कर रहे हैं. हालांकि ऐसा होता है या नहीं ये तो फिल्म रिलीज होने पर साफ हो ही जाएगा.