जवान का तूफान थमा, घटती कमाई के बाद भी 600 करोड़ के करीब पहुंची शाहरुख की फिल्म

जवान का तूफान थमा, घटती कमाई के बाद भी 600 करोड़ के करीब पहुंची शाहरुख की फिल्म

Jawan Collection Day 21 : सुपरस्टार शाहरुख खान की जवान की रिलीज को तीन हफ्तों का समय पूरा हो गया है. फिल्म की कमाई जारी है लेकिन अब दिन पर दिन कारोबार में गिरावट देखने को मिल रही है. जवान के मेकर्स अब फिल्म को 600 करोड़ के क्लब में देखना चाहते हैं.

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने पठान और जवान के जरिए ये साबित कर दिया है कि वो बादशाह क्यों कहलाते हैं. पठान से हिंदी सिनेमा के सारे रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अब शाहरुख जवान के साथ नए-नए रिकॉर्ड बनाए जा रहे हैं. जवान हिंदी सिनेमा की भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी हैं. जवान के आगे पठान और गदर 2 ने भी अपना दम तोड़ दिया है. जवान की नजर अब 600 करोड़ के आंकड़े पर है.

लेकिन गुजरते दिन के साथ-साथ अब जवान की कमाई की रफ्तार काफी कम होती जा रही है. फिल्म की कमाई दिन पर दिन गिरती जा रही है. आज जवान की रिलीज का 22वां दिन हैं और इसी के साथ फिल्म कमाई के 21वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है. देखा जाए तो शाहरुख खान और नयनतारा की फिल्म का तूफान महज 3 हफ्तों के अंदर थमता हुआ नजर आ रहा है. चौथे हफ्ते की शुरुआत से पहले ही जवान अब ठंडा पड़ता हुआ नजर आने लगा है.

मिली जानकारी के अनुसार शाहरुख की जवान ने 21वें दिन यानी बुधवार को 5.15 करोड़ का कलेक्शन किया है. इस कलेक्शन को जोड़ने के बाद अब जवान का टोटल कारोबार 576.23 करोड़ हो गया है. फिल्म की रफ्तार में आई कमी ने मेकर्स की चिंता थोड़ी बढ़ा दी है. दरअसल सारे रिकॉर्ड ब्रेक करने के बाद भी सभी जवान को 600 करोड़ के कल्ब में एंट्री करते हुए देखना चाहते हैं. शाहरुख के करियर की ये अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. शाहरुख ने खुद अपना ही रिकॉर्ड ब्रेक किया है.

ये भी पढ़ें – फिल्म के जरिए गिरोह की पोल खोलते दिखे विवेक अग्निहोत्री, नाना पाटेकर की अदाकारी ने छोड़ी छाप

बता दें, मेकर्स का 600 करोड़ का टार्गेट आसान नहीं होगा. आज बॉक्स ऑफिस पर फुकरे 3 और द वैक्सीन वॉर रिलीज हो गई हैं. एक कॉमेडी फिल्म हैं तो दूसरे विवेक अग्निहोत्री की फिल्म जो सोशल मैसेज के साथ आई है. जिसकी कहानी लॉकडाउन के दौरान हुए कई सारे विवादों से जुड़ी है. ऐसे में जवान को अब सिनेमाघर में फुकरे 3 और द वैक्सीन के साथ शेयरिंग करनी होगी. जिसका असर उसकी कमाई पर पड़ सकता है.