जिस लता मंगेशकर की आवाज के करोड़ों दीवाने थे, आप जानते हैं उनके फेवरेट सिंगर कौन थे?

जिस लता मंगेशकर की आवाज के करोड़ों दीवाने थे, आप जानते हैं उनके फेवरेट सिंगर कौन थे?

लता मंगेशकर ने सात दशक अपनी आवाज से दुनियाभर के लोगों को मंत्रमुग्ध किया. उनके गाने हर जनरेशन के लोग सुनते हैं और उन्हें पसंद करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि खुद लता दीदी को किसके गाने सुनना अच्छा लगता था.

अपनी मखमली आवाज के जादू से सभी को दीवाना कर देने वाली लता मंगेशकर को संगीत से प्रेम था. बेहद छोटी उम्र में ही लता ने सुरों की साधना शुरू कर दी थी. उन्होंने कई खूबसूरत नगमें गाए जो आज भी लोगों की जुबां पर रहते हैं. लता मंगेशकर से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया था कि उन्हें किस सिंगर को सुनना पसंद है. लता ने इस दौरान अपने फेवरेट सिंगर्स के नाम बताए थे.

लता मंगेशकर ने बताया था कि उन्हें नेट किंग कोल के गाने सुनना अच्छा लगता है. उनके पास नेट के हर एक गानों का कलेक्शन है. और वे नेट के गानों की मुरीद रही हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया था कि उन्हें ब्रयान एडम्स के गाने सुनना पसंद है. दोनों ही हॉलीवुड के बड़े सिंगर रहे हैं. लता मंगेशकर को द बीटल्स से भी खास लगाव है.

बॉलीवुड सिंगर्स की बात करें तो भले ही मोहम्मद रफी के साथ लता मंगेशकर का कुछ मौकों पर मनमुटाव रहा लेकिन लता ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि रफी साहब जैसी आवाज ना तो 100 साल में आई और ना आने वाले 100 साल में आएगी. लता ने कहा था कि वो तो भगवान का आदमी था. उनके अंदर कोई ऐब नहीं था. वो किसी भी तरह का नशा नहीं करते थे. बता दें कि लता मंगेशकर ने अपने करियर में सबसे ज्यादा डुएट्स रफी साहब के साथ ही गए और वो गाने अमर हैं.

ये भी पढ़ें- The Vaccine War Review : फिल्म के जरिए गिरोह की पोल खोलते दिखे विवेक अग्निहोत्री, नाना पाटेकर की अदाकारी ने छोड़ी छाप

14 साल की उम्र से शुरू किया गाना

लता मंगेशकर की बात करें तो उनका जन्म 28 सितंबर 1929 को इंदौर में हुआ था. लता मंगेशकर ने साल 1942 में अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत कर दी थी. इस दौरान वे महज 14 साल की थीं. 7 दशक बॉलीवुड और इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को अपनी सेवा देने वाली लता मंगेशकर ने 40000 के आसपास गाने रिकॉर्ड किए. उन्होंने सलिल चौधरी, शंकर जयकिशन, लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, एस डी बर्मन, आर डी बर्मन और बप्पी लहिड़ी के लिए गाने गाए. लता मंगेशकर को भारत रत्न समेत कई पुरस्कारों से नवाजा गया.