Master Chef India : जानिए क्यों मास्टरशेफ पर भड़के फैंस, पक्षपात का लगाया आरोप
मास्टरशेफ इंडिया का ये 7वां सीजन चल रहा है और इसका प्रीमियर 2 जनवरी को हुआ था. पिछला सीजन 2019 में हुआ था. वहीं बीच में 2 साल कोरोना लॉकडाउन के कारण मास्टरशेफ इंडिया को पोस्टपोन कर दिया था.
मास्टरशेफ इंडिया के जजों को एक एपिसोड में प्रतियोगी अरुणा का पक्ष लेने के कारण लोगों की आलोचना सुनने को मिल रही है. शो के जजों ने कंटेस्टेंट अरुणा को मछली की जगह पनीर से खाना बनाने का विकल्प दे दिया था क्योंकि वे शाकाहारी हैं. हाल ही में मास्टरशेफ इंडिया के एपिसोड के बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अपना गुस्सा जताया. इस एपिसोड में जज और शेफ गरिमा अरोड़ा, रणवीर बरार और विकास खन्ना ने प्रतियोगी अरुणा को शाकाहारी प्रोटीन चुनने की आजादी दी. ऐसे में शो के जजों ने अरुणा को मछली की बजाय पनीर चुनने की अनुमति दी. जिसके चलते कई लोगों ने अपनी नाराजगी जताई. दर्शकों के अनुसार कुछ प्रतियोगियों के प्रति शो में पक्षपात हो रहा है.
ट्विटर के माध्यम से एक यूजर ने लिखा, @SonyTV द्वारा पक्षपात की हद तक अरुणा को अपनी पसंद का प्रोटीन चुनने की अनुमति दी गई क्योंकि वह शाकाहारी है. मास्टरशेफ के अन्य सीजन में ऐसा पक्षपात कभी नहीं हुआ. अगर वो नॉन-वेज खाना नहीं बना सकती हैं या अपने कम्फर्ट के जोन से बाहर हैं तो उन्हें शो छोड़ देना चाहिए. #मास्टरशेफ इंडिया.
Homecooks aaj ki special dishes banayenge ek shaandar Organic Farm mein, unki dishes ko chaar chaand lagenge Organic Ingredients se!