कंगना का 2 साल पुराना प्रेडिक्शन हुआ सच! ‘खलिस्तानियों’ से बोलीं- अपनी मंशा साफ करें

कंगना का 2 साल पुराना प्रेडिक्शन हुआ सच! ‘खलिस्तानियों’ से बोलीं- अपनी मंशा साफ करें

पिछले कुछ समय से पंजाब में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. अमृतपाल और उनके गुटों द्वारा पुलिस स्टेशन पर किए गए हमले के बाद से देशभर में दहशत फैला है. अब इसपर कंगना रनौत ने ट्वीट किया है और 2 साल पुरानी बात याद दिलाई है.

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी कही हर बात पर स्टैंड लेती हैं और उससे पूरी तरह से ऐतबार रखती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में पंजाब में हुई घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. पंजाब के अजनाल पुलिस स्टेशन में हुए हमले के बाद से देशभर में दहशत देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा है कि 2 साल पहले ही किसान प्रोटेस्ट के दौरान एक्ट्रेस ने जो भविष्यवाणी की थी वो अब सच साबित होती नजर आ रही है. एक्ट्रेस ने इस संदर्भ में कई सारे ट्वीट्स किए हैं और अपना पक्ष रखा है. उनके ट्वीट्स पर फैंस काफी रिएक्ट कर रहे हैं.

एक्ट्रेस ने इसपर ट्वीट करते हुए कहा- अमृतपाल ने देश को बड़ा चैलेंज दिया है. कोई भी अगर उससे बहस करना चाहे तो उसके पास प्रूव करने के लिए लॉजिक भी हैं. लेकिन मैं शॉक्ड हूं कि किसी ने भी उसके इस चैलेंज को एक्सेप्ट नहीं किया है. किसी भी पॉलिटिशियन ने भी नहीं. अगर कोई खालिस्तानी दावा करे कि वो मुझे मारेगा नहीं और मुझपर अटैक नहीं किया जाएगा तो मैं ये चैलेंज एक्सेप्ट करने के लिए तैयार हूं.

ये भी पढ़ें- आलिया से लेकर दीपिका तकतस्वीरों में देखिए संजय लीला भंसाली की पसंदीदा हीरोइन

आज के दौर में कई सारे ऐसे छोटे राज्य हैं जहां के मुख्यमंत्री ऐसे हैं जिनकी छवि ठीक वैसी है जैसी पहले के समय में राजा-महाराजाओं की होती थी. अगर कोई भी इस तरह का प्रदर्शन करता है और ऐसी घटनाओं को अंजाम देता है तो ये सीधे तौर पर मासूम लोगों के साथ धोखा है. आज जो कुछ भी पंजाब में हो रहा है उसकी भविष्यवाणी मैंने 2 साल पहले कर दी थी. मेरे खिलाफ अरेस्ट वारंट इश्यू कर दिया गया था. मेरी कार पर जब पंजाब में हमला किया गया था. लेकिन मैंने जो कहा था वही हुआ. अब समय आ गया है कि खलिस्तानी सिख्स अपनी मंशा साफ करें.

ये भी पढ़ें- न्यासा देवगन की हिंदी सुनकर पकड़ लेगें माथा, फैंस बोल- सिर्फ पार्टी करना आता है

क्या कहा था कंगना ने?

बता दें कि एक्ट्रेस ने जबसे ट्विटर पर वापसी की है तब से वे कुछ ना कुछ पोस्ट्स करती ही रहती हैं और हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं. 2 साल पहले उन्होंने किसान आंदोलन का विरोध कर रहे नागरिकों को खलिस्तानी कहकर बुलाया था. इसके बाद बहुत बवाल मचा था. कई सारे लोगों ने कंगना की फिंचाई की थी और उन्हें ट्रोल का सामना करना पड़ा था. अब हाल ही में पंजाब में अमृतपाल और उनके गुट की हरकतों पर कंगना ने अपनी इसी पुरानी बात की याद दिलाई है और लोगों को आगाह किया है.