‘दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ कश्मीर फाइल्स बेस्ट फिल्म, देखें पूरी लिस्ट
Dadasaheb Phalke International Film Festival 2023 Winner: सोमवार को मुंबई में दादा साबह फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया. अवॉर्ड शो में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे शामिल हुए. विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया. देखिए पूरी लिस्ट
Dadasaheb Phalke International Film Festival 2023:बॉलीवुड सितारों की महफिल ‘दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023’ के रेड कार्पेट पर सजी. इस अवॉर्ड शो में रेखा से लेकर आलिया भट्ट तक सिनेमाजगत की मशहूर हस्तियों ने शिरकत की. दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अनुपम खेर, वरुण धवन और साउथ के फेमस एक्टर ऋषभ शेट्टी समेत कई कलाकारों ने हिस्सा लिया.
डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को बेस्ट फिल्म, आलिया भट्ट को बेस्टे एक्ट्रेस और रणबीर कपूर को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया. ये है अवॉर्ड्स की पूरी लिस्ट
View this post on Instagram
बेस्ट फिल्म: द कश्मीर फाइल्स बेस्ट डायरेक्टर: आर बाल्की (‘चुप’) बेस्ट एक्टर: रणबीर कपूर (ब्रह्मास्त्र) बेस्ट एक्ट्रेस: आलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी) मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर: ऋषभ शेट्टी (कांतारा) बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल- मनीष पॉल (जुगजग जियो) फिल्मों में उत्कृष्ट योगदान का अवॉर्ड: रेखा बेस्ट वेब सीरीज: रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर: वरुण धवन (भेड़िया) फिल्म ऑफ द ईयर: आरआरआर टेलीविजन सीरीज ऑफ द ईयर: अनुपमा मोस्ट वर्सटाइल एक्टर ऑफ द ईयर: अनुपम खेर (द कश्मीर फाइल्स) टेलीविजन सीरीज़ में बेस्ट एक्टर: ज़ैन इमाम (फ़ना- इश्क में मरजावां) टेलीविज़न सीरीज़ में बेस्ट एक्ट्रेस: तेजस्वी प्रकाश (नागिन) बेस्ट मेल सिंगर- सचेत टंडन (मैय्या मैनु) बेस्ट फीमेल सिंगर- नीति मोहन (मेरी जान) बेस्ट सिनेमैटोग्राफर: पीएस विनोद (विक्रम वेधा) संगीत में उत्कृष्ट योगदान के लिए अवॉर्ड: हरिहरन