DPIFF Awards: आलिया की दीवानी हुईं रेखा, श्रिया सरन ने लूटी महफिल, देखें तस्वीरें

DPIFF Awards: आलिया की दीवानी हुईं रेखा, श्रिया सरन ने लूटी महफिल, देखें तस्वीरें

मुंबई में बीती रात दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवेल 2023 अवॉर्ड समारोह का आयोजन हुआ. इसमें आलिया और रेखा समेत कई सितारे पहुंचे.

दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवेल 2023 में बीती रात कई फिल्म सितारों ने शिरकत की. पर सबकी निगाहें आलिया भट्ट और रेखा पर ही जा टिकीं. अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान दोनों एक्ट्रेसेस के बॉन्डिंग की खूब चर्चा हो रही है. (तस्वीर: PTI)

अवॉर्ड फंक्शन में दृश्यम 2 में नज़र आईं एक्ट्रेस श्रिया सरन भी पहुंची थीं. नीले रंग की ग्लैमरस ड्रेस में पहुंचकर श्रिया सरन ने महफिल लूट ली. (तस्वीर: PTI)

विद्या बालन भी इस अवॉर्ड सेरेमनी का हिस्सा बनीं. विद्या बालन इस दौरान हरे और सफेद रंग का बेहद खूबसूरत लहंगा पहना हुआ था. उनके नेकलेस पर भी लोगों की नज़रें जा टिकीं. (तस्वीर: PTI)

दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवेल में इस बार द कश्मीर फाइल्स को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला. फंक्शन के दौरान अनुपम खेर वरुम धवन के साथ पोज़ देते नज़र आए. (तस्वीर: PTI)

अवॉर्ड समारोह में कंतारा फेम एक्टर ऋषभ शेट्टी भी नज़र आए. ऋषभ इस दौरान बड़ी सी मुस्कुराहट लिए पोज़ देते दिखे. (तस्वीर: PTI)