अजय देवगन की ‘मैदान’ के बार-बार पोस्टपोन होने पर बोले बोनी कपूर, अगल हफ्ते मिल सकता है बड़ा अपडेट
अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' का फैंस को लंबे समय से इंतज़ार है. अब फिल्म के मेकर बोनी कपूर ने इसके पोस्टपोन होने और ओवर बजट होने को लेकर बात की है. बोनी कपूर ने कहा कि फिल्म के VFX पर काम किया जा रहा है
अजय देवगन की स्पोर्ट्स बायोपिक फिल्म ‘मैदान’ कोरोना काल के दौरान नवंबर 2020 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोविड के चलते फिल्म को आगे टाल दिया गया. मार्च 2023 में मैदान का टीजर रिलीज किया गया था, लेकिन फिल्म की रिलीज बार-बार आगे बढ़ रही है. पहले खबर थी कि मैदान को जून में रिलीज किया जाएगा, लेकिन अब फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने कहा है कि फिल्म में अभी भी काम करना बाकी रह गया है. फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है, लेकिन वीएफएक्स पर काम किया जा रहा है. मैदान में भारतीय फुटबॉल के गोल्डन एरा 1952 से 1962 तक की कहानी को दिखाया जाएगा. मैदान में अजय देवगन लीड रोल प्ले कर रहे हैं.
एक इंटरव्यू में मैदान के प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने कहा, “चेन्नई में मैंने लगभग 300 लोगों के साथ फिल्म के कुछ हिस्से देखे हैं. लोगो को फिल्म की झलक काफी पसंद आ रही है. मैदान की शूटिंग तो पूरी हो गई है, लेकिन फिल्म के वीएफएक्स पर काम किया जा रहा है, जिसकी वजह से थोड़ा समय लग रहा है, लेकिन फिल्म के बजट को नहीं बढ़ाया गया है. बोनी कपूर ने मैदान को लेकर कहा कि ये फिल्म लंबे समय तक बड़े पर्दे पर टिकने वाली फिल्म है. ये दंगल की तरह एक यूनिक फिल्म है, जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है.
जल्द आ सकती है रिलीज़ डेट
मैदान की रिलीज डेट को लेकर अगले हफ्ते में अपडेट सामने आ सकता है. हालांकि मेकर्स का कहना है कि उन्हें फिल्म रिलीज को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं है. मैदान में अजय देवगन के साथ साउथ की एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश नजर आएंगी. फिल्म का निर्माण बोनी कपूर, आकाश चावला और अरुणवा रॉय सेन गुप्ता कर रहे हैं. मैदान का डायरेक्शन अमित रविन्द्रनाथ शर्मा ने किया है.
बात करें इस साल रिलीज होने वाली फिल्मों की तो, बॉक्स ऑफिस पर एक से एक धमाकेदार फिल्में पाइपलाइन में हैं. इस साल रिलीज हो रही बड़ी फिल्मों में टाइगर 3, एनिमल और डंकी जैसी फिल्में शामिल हैं. ऐसे में सही तारीख के लिए मेकर्स को अगले साल का इंतजार करना पड़ सकता है.