मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने शिव ठाकरे को बुलाया घर, परिवार के साथ की खास मुलाकात

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने शिव ठाकरे को बुलाया घर, परिवार के साथ की खास मुलाकात

बिग बॉस ने हमेशा शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स को लाइमलाइट के साथ-साथ लाइफ में कई बड़े मौके भी दिए हैं. शिव ठाकरे बिग बॉस सीजन 16 के मजबूत कंटेस्टेंट रहे हैं. बीते दिन वह मनसे प्रमुख शिव ठाकरे से मिलने पहुंचे थे.

बिग बॉस ने हमेशा शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स को लाइमलाइट के साथ-साथ लाइफ में कई बड़े मौके भी दिए हैं. हालांकि इस मामलें में बिग बॉस सीजन 16 काफी आगे निकल गया है. इस सीजन के कंटेस्टेंट्स को शो के अंदर से ही काम मिलना शुरू हो गया था. इस सीजन में एक नहीं दो नहीं बल्कि कई कंटेस्टेंट्स की किस्मत चमकनी वाली है. जिनमे से एक नाम शिव ठाकरे का भी है.

शिव ठाकरे बिग बॉस सीजन 16 के मजबूत कंटेस्टेंट रहे. उन्हें हर टास्क को पूरी शिद्दत के साथ खेला और लगभग हर टास्क को जीता भी. हालांकि शो की ट्रॉफी वह नहीं जीता पाए. लेकिन उनका खेल सभी को खूब पसंद आया. जब से वह शो से बाहर आए हैं उन्हें उनके चाहनेवालों को बेशुमार प्यार मिल रहा है. फैंस जमकर शिव के गेम की तारीफ कर रहे हैं. वहीं बीते दिन शिव ठाकरे को मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मिलने के लिए बुलाया.

इस दौरान की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. तस्वीर में शिव ठाकरे, राज ठाकरे के पूरे परिवार के साथ नजर आ रहे हैं. बीच में राज ठाकरे खड़े हैं उन्होंने शिव के कंधे पर हाथ रखा हुआ है. इस मुलाकात के बाद शिव खुशी से फूले नहीं समा पा रहे थे. राज ठाकरे के घर से बाहर आने बाद शिव ने कहा कि वह हमेशा मराठी बच्चों का समर्थन करते हैं और उनकी मदद करते हैं. मनसे भी इन बच्चों का समर्थन करती है, इसलिए उन्होंने ठाकरे से मुलाकात की.

Shiv Thakare

माना जा रहा है कि राज ठाकरे ने शिव को बिग बॉस की बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. यह पूछे जाने पर कि क्या वह एमएनएस में शामिल होंगे, शिव ने कहा, “मैं पार्टी और राजनीति से ज्यादा वहां के लोगों को महत्व देता हूं.” इसके अलावा, शिव ठाकरे ने यह भी बताया कि वह खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन में नजर आएंगे. बिग बॉस मराठी विजेता ने हमेशा रोहित शेट्टी के शो में शामिल होने के लिए अपना इंट्रस्ट जाहिर किया है. जिसके लिए उन्हें फैंस ने भी हमेशा सपोर्ट किया है.