पठान के सामने नहीं चला ‘खिलाड़ी’, सेल्फी बुरी तरह पिटी, कमाई जान लगेगा झटका

पठान के सामने नहीं चला ‘खिलाड़ी’, सेल्फी बुरी तरह पिटी, कमाई जान लगेगा झटका

Pathaan Vs Selfiee Box Office: शाहरुख खान की पठान ने रिलीज़ के 32वें दिन भी दमदार कमाई की है, जबकि इसी हफ्ते आई अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म का बेहद बुरा हाल रहा है.

Pathaan Vs Selfiee Box Office: शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म को रिलीज़ हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है पर ये अब भी लेटेस्ट रिलीज़ फिल्मों को सिनेमाघरों में कड़ी टक्कर दे रही है. पठान पिछले महीने 25 जनवरी को रिलीज़ हुई थी, लेकिन इस हफ्ते रिलीज़ हुई अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की सेल्फी इसके आगे नहीं टिक पाई है.

शाहरुख खान की पठान ने रिलीज़ के 32वें दिन करीब 2 से 2.10 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. वहीं अक्षय कुमार की फिल्म रिलीज़ के दूसरे दिन लगभग 3.75 करोड़ रुपये का कारोबार ही कर पाई है. इससे पहले सेल्फी ने पहले दिन 2.55 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. दो दिनों में फिल्म ने करीब 6.3 करोड़ रुपये का ही बिज़नेस किया है.

ये भी पढ़ें: दामाद केएल राहुल से कब और कैसे मिले थे सुनील शेट्टी, घर आकर क्यों लगा था झटका? जानें

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक सेल्फी को नेशनल चेंस यानी आइनॉक्स, सिनेपोलिस और पीवीआर जैसे बड़े सिनेमा चेंस में दर्शकों के लिए तरसना पड़ गया है. पहले दिन नेशनल चेंस में सेल्फी ने 1.30 करोड़ रुपये का ही बिज़नेस किया था. वहीं दूसरे दिन इन सिनेमाघरों से फिल्म की कमाई 1.83 करोड़ रुपये हुई. वहीं पठान ने पहले दिन नेशनल चेंस से ही सिर्फ 27.08 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था.

सेल्फी की लागत निकालना होगा मुश्कील

रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की सेल्फी का बजट करीब 80 करोड़ रुपये है. फिल्म को समीक्षकों की तारीफें भी मिली हैं. बावजूद इसके फिल्म को देखने दर्शक थिएटर तक नहीं जा रहा हैं. पहले दो दिनों के रिस्पॉन्स से साफ है कि सेल्फी सिनेमाघरों से अपनी लागत भी नहीं निकाल पाएगी. ऐसा हाल तब हुआ है जब स्टार कास्ट ने फिल्म का जमकर प्रमोशन किया. इसके गाने और ट्रेलर को भी काफी पसंद किया गया.

नहीं रुक रहा ‘पठान’

अक्षय और इमरान की फिल्म भले ही दर्शकों का इंतजार कर रही हो, लेकिन शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की पठान एक महीने बाद भी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. फिल्म ने शुक्रवार 31 दिनों में 503.10 करोड़ का बिज़नेस सिर्फ हिंदी में कर लिया था. फिल्म का वर्ल्डवाइड बिज़नेस 1000 करोड़ के आंकड़े को पहले ही पार कर गया है.