जेल में क्या-क्या करते थे संजय दत्त, बाहर आने के सालों बाद किया खुलासा
करीब चार दशकों से हिंदी सिनेमा पर राज करने वाले संजय दत्त की ज़िंदगी किसी फिल्म कहानी से कम नहीं रही है. संजय दत्त को एक वक्त में पांच साल की सजा हुई थी. अब उन्होंने बताया है कि जेल में उन्होंने अपने वक्त का कैसे इस्तेमाल किया था.
फिल्म अभिनेता संजय दत्त एक बार फिर बड़े पर्दे पर छाए हुए हैं. इस बार वो हीरो नहीं बल्कि विलेन के तौर पर लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं. केजीएफ 2 और शमशेरा जैसी फिल्मों के बाद अब संजय दत्त साउथ के स्टार विजय थलापति की फिल्म लियो में विलेन बने हैं. इस फिल्म को लेकर संजय चर्चा में हैं. इस बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने उस दौर को याद किया जब वो पुणे कि यरवदा जेल में बंद थे.
1993 मुंबई ब्लास्ट में इस्तेमाल हथियार रखने के मामले में संजय दत्त को पांच साल की सज़ा सुनाई गई थी और उन्हें यरवदा जेल में सजा काटनी पड़ी थी. जेल में उनका वक्त कैसे कटता था इस बारे में संजय दत्त ने खुद कई दिलचस्प बातें बताई हैं.
जेल में क्या करते थे संजय दत्त?
संजय दत्त ने बताया, “अगर आप तस्वीरें देखें तो जब मैं पहली बार थाणे जेल गया गया था तो वहां अन्ना (सुनील शेट्टी), अक्षय कुमार, अजय देवगन, शाहरुख खान, सभी आए थे. मुझे सज़ा काटने से कोई राहत नहीं मिली थी तो ज्यादा क्या सोचता? मुझे खुद को तैयार करना पड़ा कि हां मुझे जाना ही होगा. मुझे इसका सामना करना पड़ेगा. छह सालों में, मैंने उसे फेस किया, मैनेज किया, उसका इस्तेमाल किया और उससे सीखा.”
संजय दत्त ने बताया कि उन्होंने जेल में सजा काटने के वक्त को कुकिंग सीखने के लिए इस्तेमाल किया. धर्मग्रंथ पढ़े और वर्कआउट किया. उन्होंने बताया कि जब वो बाहर आए तो उनका शरीर और बेहतर हो गया था.
संजय दत्त के फिल्मों की बात करें तो वो आखिरी बार शाहरुख खान की जवान में कैमियो करते दिखाई दिए थे. इससे पहले वो शमशेरा, सम्राट पृथ्वीराज, केजीएफ चैप्टर 2 तुलसीदास जूनियर जैसी फिल्मों में दिखाई दिए थे. अब संजय ने साउथ की राह पकड़ी है. वो लियो के अलावा डबल आईस्मार्ट में भी दिखाई देंगे. इसके अलावा वो मल्टी स्टारर फिल्म हाउसफुल 5 में भी नज़र आएंगे.