मुमताज का वर्कआउट वीडियो देख उड़ जाएंगे होश, 75 साल की उम्र में बहा रही हैं पसीने

मुमताज का वर्कआउट वीडियो देख उड़ जाएंगे होश, 75 साल की उम्र में बहा रही हैं पसीने

Mumtaz Workout Video: एक्ट्रेस मुमताज इस उम्र में भी काफी फिट और खूबसूरत दिखती हैं. हालांकि इसके लिए मुमताज कितनी मेहनत करती हैं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मुमताज ने अपने वर्कआउट वीडियो से सभी को हिला कर रख दिया है.

मुंबई: 70 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस मुमताज अपनी शानदार एक्टिंग और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. आज भी मुमताज को देख फैंस के दिलों की धड़कन तेज हो जाती हैं. हालांकि अपने फिगर को मेंटेन करने के लिए मुमताज इस उम्र में भी जमकर मेहनत करती हैं. 75 साल की मुमताज की फिटनेस वीडियो देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. मुमताज फिटनेस को लेकर बेहद कॉन्शस हैं और लोगों को इंस्पायर कर रही हैं. उम्र के इस पड़ाव में मुमताज को जिम में पसीने बहाते हुए देख आपके पसीने छूट जाएंगे.

75 की उम्र में हेवी वेट एक्सरसाइज कर रही हैं मुमताज

दरअसल मुमताज का एक फिटनेस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मुमताज हेवी वेट एक्सरसाइज करती दिख रही हैं. हालांकि ये एक्सरसाइज आसान नहीं हैं, लेकिन हर कोई एक्ट्रेस के डेडिकेशन की तारीफ कर रहा है. फैंस इस उम्र में मुमताज को एक्सरसाइज करते देख काफी हैरान हैं.

हाल ही में मुमताज ने इंस्टाग्राम ज्वाइन किया है. जहां वो अपने वर्कआउट से जुड़े वीडियो शेयर करती रहती हैं. मुमताज सिर्फ एक्सरसाइज ही नहीं बल्कि डाइट का भी बुहत ख्याल रखती हैं. उनके इन्टेंस वर्कआउट को देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. फैंस कमेंट कर रहे हैं कि कोई इस उम्र में इतना फिट कैसे हो सकता है.

फिल्म ‘हीरामंडी’ में दिखेंगी मुमताज

आपको बता दें मुमताज ने 1958 में फिल्म ‘सोने की चिड़िया’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक्टिंग की शुरुआत की थी. मुमताज का नाम अपने दौर की सबसे महंगी और हाई पेड एक्ट्रेस में शुमार है. अपने 3 दशक के करियर में मुमताज ने एक के बढ़कर एक शानदार फिल्में दी हैं. इसके बाद 1990 में आई फिल्म ‘आंधियां’ से मुमताज ने एक्टिंग छोड़ दी थी. अब एक बार फिर मुमताज कमबैक करने जा रही हैं. खबर है कि मुमताज संजय लीला भंसाली की सीरीज ‘हीरामंडी’ से एक बार फिर कमबैक करने वाली हैं. मुमताज को फैंस पर्दे पर देखने के लिए बेकरार हैं.