पेरिस हिल्टन ने इस रिलेटिव पर अपने बेटे का रखा नाम, 5 अरब की प्रॉपर्टी से किया था बेदखल
पेरिस हिल्टन हॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं. एक्ट्रेस हाल ही में मां बनी हैं और वे इस मौके पर बहुत खुश हैं. हाल ही में उन्होंने अपने बेटे का नाम भी रखा है और इसके पीछे की वजह बताई है.
न्यू यॉर्क: मॉडल पेरिस हिल्टन मौजूदा समय में अपनी पर्सनल लाइफ में काफी खुश हैं और एंजॉय कर रही हैं. वे हाल ही में मां बनी हैं और इस बात की जानकारी उन्होंने फैंस संग सोशल मीडिया के जरिए शेयर की. 42 साल की उम्र में पेरिस पहली बार मां बनी हैं और इस बात की खुशी उन्होंने फैंस संग शेयर की. एक्ट्रेस ने इस दौरान बताया कि अब उन्होंने मां बनने के बाद से अपने जीवन को नए दृष्टिकोण से देखना शुरू कर दिया है. उन्होंने हाल ही में अपने बेटे का नाम भी रखा है. उन्होंने अपने ग्रैंडफादर और बिजनेसमैन बैरोन हिल्टन के नाम पर रखा है.
हाल ही में एक पोडकास्ट में पेरिस हिल्टन ने मदरहुड के बारे में बातें कीं. उन्होंने इस दौरान ही अपने बेटे का नाम भी डिस्क्लोज किया. उन्होंने बताया कि फोएनिक्स नाम का इस्तेमाल कई जगहों पर किया गया है. लेकिन ये एक ऐसी चिड़िया का नाम है जो उड़ती है, गिरती है और फिर उड़ती है. मैं चाहती हूं कि मेरा बेटा जब बड़ा हो तो इस बात से वाकिफ रहे कि जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहेंगे. लेकिन जीवन में हमेशा आशावादी रहना है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- अब देखो क्या बॉडी बनती है- जिम में ऋतिक रोशन को देख शालीन भनोट ये क्या बोल गए
इसके अलावा मॉडस ने अपने लड़के के मिडिल नेम के बारे में भी खुलासा किया. उन्होंने कहा कि अपने लड़के का मिडल नेम उन्होंने अपने दादा बारोन हिल्टन के नाम पर रखा है. एक्ट्रेस ने कहा कि उनके दादा उनके लिए किसी मेंटर से कम नहीं थे और वे उन्हें बहुत ज्यादा मिस करती हैं. मॉडल बोलीं- ‘भले ही हमारे बीच में कुछ वैचारिक मतभेद थे लेकिन हम एक-दूसरे के बहुत करीब थे. मैं उन्हें हर समय मिस करती हूं. इसलिए मैंने उन्हें इस तरह से सम्मानित करने का प्लान किया.
ये भी पढ़ें- ड्राइवर निकला राखी सावंत का पति आदिल, वीडियो में रोते-रोते किया खुलासा
बता दें कि पेरिस हिल्टन के ग्रैंड फॉदर बारोन हिल्टन अपने परिवार के कुछ सदस्यों से खफा हो गए थे. उनका ऐसा मानना था कि सदस्यों ने उन पैसों पर ऐश की जो उन्होंने कमाया भी नहीं. इसी सिलसिले में वे पेरिस हिल्टन से भी खफा थे. ऐसे में अपने जीवन के अंतिम समय में उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी का 97 पर्सेंट चैरिटी में दे दिया. तो जो 60 मिलियन डॉलर पेरिस को उनके दादा से मिलने थे वो नहीं मिल सके. अब पेरिस ने अपने बेटे का नाम अपने दादा के नाम पर रख दिया है और उन्हें खास अंदाज में ट्रिब्यूट दिया था.