Exclusive :मुझे पागल साबित किया जा रहा है, केस बंद करने के लिए रचा शादी का ड्रामा- कोमल ने आशीष पर लगाया गंभीर आरोप

Exclusive :मुझे पागल साबित किया जा रहा है, केस बंद करने के लिए रचा शादी का ड्रामा- कोमल ने आशीष पर लगाया गंभीर आरोप

आशीष भारद्वाज जी टीवी के सीरियल 'मिठाई' के बाद लाइमलाइट में आए. टीवी एक्ट्रेस काजल ने आशीष को लेकर कुछ बड़े खुलासे किए हैं.

Kajal Chonkar’s Allegation : Mumbai ज़ी टीवी की सीरियल मिठाई फेम एक्टर आशीष भारद्वाज पर चीकू फेम एक्ट्रेस काजल चोनकर ने गंभीर आरोप लगाए हैं. एक्ट्रेस काजल का कहना है कि उन्होंने 6 महीने पहले एक्टर आशीष के साथ शादी की थी. हालांकि उन्हें उम्मीद थी कि शादी के बाद आशीष सार्वजनिक तौर से इस शादी को कुबूल करेंगे. हालांकि सोशल मीडिया पर आशीष की तरफ से इस तरह का कोई भी कदम नहीं उठाया गया. आशीष की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर उन्होंने काजल के साथ न तो कोई फोटो पोस्ट की है और न ही उनकी शादी के बारें में बात की है.

Tv9 भारतवर्ष के साथ की हुई एक्सक्लूसिव बातचीत में काजल ने कहा कि आशीष शादी को स्वीकारना नहीं चाहते. वो कह रहे हैं कि मुझे उन्हें तलाक देना चाहिए. लेकिन मैं इस तरह आसानी से तलाक नहीं देने वाली. क्योंकि मेरे साथ गलत हुआ है. दरअसल हम काफी समय तक एक साथ रह रहे थे. एक दूसरे क डेट करते समय हम एक साथ रहने लगे. दोनों में फिजिकल अट्रैक्शन हुआ, उन्होंने मुझसे झूठा वादा किया कि वो मुझसे शादी करेंगे.”

ये भी पढ़ें- नागरिकता छोड़ रहे हैं बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार, बताई इस बड़े फैसले के पीछे की वजह

काजल ने बयां किया अपना दर्द

काजल का कहना है कि आशीष के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद उनका पूरा परिवार उन्हें मानाने आ आगया. दिल्ली में उन्होंने कोर्ट मैरिज किया. जब काजल ने उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए कहा तब आशीष और उनके परिवार की तरफ से काजल पर दबाव डालने लगे कि वो अपना केस पीछे ले. इसलिए आशीष ने उन्हें मेंटली और फिजिकली टॉर्चर करना शुरू किया. 7 फरवरी को आशीष ने घर छोड़ा और फोन उठाना बंद किया. इस दौरान आशीष ने उन्हें मैसेज किया कि “काजल उन्हें परेशान कर रही हैं, मिठाई के बाद उन्हें काम नहीं करने नहीं दिया गया.”

ये भी पढ़ें- जावेद अख्तर के बयान पर भड़का पाकिस्तानी एक्टर, कहा इसको वीजा किसने दिया?

आशीष के परिवार ने काजल को घोषित किया ‘पागल’

काजल का कहना है कि “मैं अब समझ गई हूं ये सब केस बंद करने के लिए रचा गया नाटक था. ये केस बंद करने के लिए ये शादी की गई थी और फिर मुझे डाइवोर्स देने वाले थे. मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ है. लेकिन आशीष का परिवार मुझे पागल साबित करने में लगा है. लेकिन मैं अपने पूरे होश में हूं और हाल ही में ऊटी में शूटिंग पूरी की है.” इस दौरान हमने आशीष से संपर्क करने की भी कोशिश के लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.