Zwigato : ओडिशा में शूट हुई है झारखंड की कहानी, कपिल शर्मा ने किया खुलासा

Zwigato : ओडिशा में शूट हुई है झारखंड की कहानी, कपिल शर्मा ने किया खुलासा

कपिल शर्मा पहली बार एक अलग किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं. आमतौर पर लोगों ने उन्हें कॉमेडी से दर्शकों का मनोरंजन करते हुए देखा है.

Mumbai : कपिल शर्मा की अपकमिंग मूवी ज्विगाटो रिलीज से पहले ही काफी सूर्खियां बटोर रही है. इस फिल्म में कपिल शर्मा और शहाना गोस्वामी प्रमुख भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. हाल ही में कॉमेडियन ने इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया है. इस ट्रेलर को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. फिल्म के ट्रेलर लॉन्चिंग में कपिल शर्मा ने न सिर्फ भुवनेश्वर में शूटिंग का एक्सपीरियंस साझा किया है बल्कि उन्होंने फिल्म का हिस्सा बनने का कारण भी बताया है. इसके अलावा कपिल शर्मा ने ज्विगाटो की निर्देशक नंदिता दास के बारे में भी काफी कुछ शेयर किया है.

दरअसल फिल्म ज्विगाटो में झारखण्ड की कहानी बयां की गई है लेकिन ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में इस फिल्म की शूटिंग हुई है. शूटिंग को लेकर कपिल कहते हैं कि, “भुवनेश्वर की रियल लोकेशन पर शूट करते समय मुझे अपने पुराने दिन याद आ गए. तब मैं इस मुकाम पर नहीं पहुंचा था. तब आपके पड़ोस वाले घर से आने वाली खाने की खुशबू भी आपको खुश कर देती थी. ऐसे में भुवनेश्वर की गलियों में बाइक से घूमना मेरे लिए काफी शानदार अनुभव था. इस दौरान मैंने खूब एन्जॉय किया. भुवनेश्वर में शूटिंग के दौरान मुझे वो भूले बिसरे दिन फिर याद आने लगे थे.”

ये भी पढ़ें:बुरे फंसे ये भोजपुरी अभिनेता, 1 करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में हुए गिरफ्तार

भुवनेश्वर में हुई है शूटिंग

वहीं ज्विगाटो का हिस्सा बनने को लेकर कपिल शर्मा ने कहा कि,”जब नंदिता मैम ने मुझे फिल्म के लिए अप्रोच किया. तो मुझे पता था कि इनके दिमाग में कोई लाजवाब आइडिया है. नंदिता मैम उन लोगों में से हैं जो स्टोरी को रियल दिखाने के लिए कलाकार को भरपूर समय देने में विश्वास रखती हैं. ऐसे में जब मैंने फिल्म की स्टोरी सुनी. तो मुझे पता था कि ये मेरे लिए बहुत बड़ा मौका है. मैं नंदिता मैम और समीर सर का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा कि उन्होंने मुझमें इतना विश्वास रखा और मुझे इतने शानदार किरदार के लायक समझा.”

ये भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन की सादगी जीत लेगी दिल, फुटबॉल मैच के दौरान इस तरह मिले अजित कुमार की पत्नी और बेटे से

फूड डिलीवरी राइडर का किरादर निभा रहे हैं कपिल

गौरतलब है कि, ज्विगाटो में कपिल शर्मा फूड डिलीवरी राइडर का किरादर निभा रहे हैं. ऐसे में फिल्म को रियल लुक देने के लिए मेकर्स ने भुवनेश्वर को शूटिंग की लोकेशन के रूप में चुना है. नंदिता दास के निर्देशन में बनी ज्विगाटो में कपिल शर्मा और शहाना गोस्वामी मुख्य रोल निभा रहे हैं. इनके अलावा फिल्म में तुषार आचार्य भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं. कपिल शर्मा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ज्विगाटो 17 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.