Exclusive: करण पटेल ने औरतों को दिया ट्रिब्यूट, बोले- मेरा तो करियर ही उन्होंने बनाया है

Exclusive: करण पटेल ने औरतों को दिया ट्रिब्यूट, बोले- मेरा तो करियर ही उन्होंने बनाया है

करण पटेल की फिल्म 'डारन छू' कॉमेडी के साथ साथ एक महत्वपूर्ण संदेश भी देने वाली है. इस फिल्म में करण पटेल के साथ साथ आशुतोष राणा भी नजर आएंगे. करण एक छोटा ब्रेक लेने के बाद बड़े पर्दे पर अपनी वापसी कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ बातचीत की है.

कभी रमन भल्ला तो कभी रॉकस्टार रॉबी रे बनकर करोड़ों दर्शकों का मनोरंजन करने वाले करण पटेल अब कॉमेडी फिल्म ‘डारन छू’ में नजर आने वाले हैं. करण पटेल और आशुतोष राणा की इस फिल्म को करण पटेल की मां मीनू पटेल और उनकी पत्नी अंकिता भार्गव पटेल प्रोड्यूस कर रही हैं. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की खास बातचीत में करण पटेल ने अपनी सफलता का श्रेय सभी महिलाओं को दिया, जिन्होंने उनका हर कदम पर साथ दिया.

दरअसल, फिल्म के बारे में बात करते हुए ‘डारन छू’ की प्रोड्यूसर और करण की बीवी अंकिता पटेल ने कहा, “मुझे आज भी याद है, जब हम आशुतोष राणा जी के पास स्क्रिप्ट लेकर गए थे. हमने उन्हें कहानी सुनाई, तब उन्होंने हमें पूछा कि आप इस फिल्म को प्रोड्यूस करने वाली हैं? मेरे हां कहने के बाद उन्होंने खड़े होकर अपने मैनेजर की तरफ देखा और कहा कि हम ये फिल्म कर रहे हैं. लड़की अपने पांव पर खड़ी होने जा रही है और हम पूरी तरह से इनका साथ देंगे.”

ये भी पढ़ें-: इस स्टार किड को पहचाना? 20 साल बड़े सुपरस्टार संग करने जा रही हैं डेब्यू

औरतों ने बनाया है करण पटेल का करियर

अंकिता ने आगे कहा,”वो पल मेरी जिंदगी के यादगार पलों में से एक है.” अंकिता की बात को पूरा करते हुए करण पटेल ने कहा,”मेरा तो पूरा करियर औरतों ने बनाया है. पहले एकता कपूर ने बनाया था और अब ये (करण की पत्नी अंकिता भार्गव पटेल) बना रही हैं. मैं तो भाई राम भरोसे या कहूं सीता मैया के भरोसे चल रहा हूं.”

यहां देखें फिल्म का ट्रेलर

2 साल के बाद लौट रहे हैं करण पटेल

करण पटेल दो साल बाद एक बड़े प्रोजेक्ट के साथ वापसी कर रहे हैं. ये है मोहोबतें के बाद करण ने रोहित शेट्टी के एडवेंचर रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में अपनी किस्मत आजमाई. वेब सीरीज रक्तांचल 2 में भी करण अहम भूमिका में नजर आए थे. लेकिन अब करण एक कॉमेडी फिल्म के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने वाले हैं.