KBC 15: पाकिस्तान के पास ये दो चीजें नहीं हैं… अमिताभ बच्चन ने सुनाया मजेदार किस्सा
'कौन बनेगा करोड़पति' में होस्ट अमिताभ बच्चन हॉटसीट पर बैठने वाले कंटेस्टेंट्स की सभी बातें सुनते हैं. इस दौरान कभी कभी बिग बी भी उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें दर्शकों के साथ शेयर करते हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने अपने पिता से जुड़ा एक किस्सा साझा किया.
सोनी टीवी के क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ के लेटेस्ट एपिसोड में ‘फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट’ जीतकर दीपक सहजवानी हॉट सीट पर बैठे. 3 लाख 20 हजार रुपये की राशि घर लेकर जाने वाले दीपक ने पहले दो सवालों का सही जवाब देने के बाद तीसरे सवाल के लिए लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. पेशे से आर्किटेक्ट दीपक जीते हुए पैसों से कॉलेज खोलना चाहते थे. इस सवाल-जवाब के सिलसिले के बीच दीपक ने अमिताभ बच्चन के सामने अपनी मां को याद करते हुए कहा,”संगीत हमारे बीच की एक कड़ी थी, मेरी मां बहुत सारे गाने सुनती थीं और लता मंगेशकर उनकी पसंदीदा सिंगर थीं.” उनकी बात सुनकर अमिताभ बच्चन ने भी सब के साथ उनके पिता हरिवंश राय बच्चन से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया.
अमिताभ बच्चन ने कहा- “जब मैंने अपने बापूजी से पूछा कि आपको सबसे ज्यादा क्या पसंद है तो उन्होंने कहा, लता जी की आवाज, उनकी आवाज ‘शहद की धार’ जैसी है. हमारा पड़ोसी मुल्क (पाकिस्तान) अक्सर अपने पास सब कुछ होने का दावा करता है, लेकिन उनके पास दो चीजें नहीं हैं लता मंगेशकर और ताज महल'”. इस दौरान अमिताभ बच्चन से कंटेस्टेंट दीपक ने केबीसी के मंच पर गाना गाने की इजाजत मांगी.
दरअसल, दीपक अपनी बेटी के साथ एक गाना गाना चाहते थे और बिग बी ने भी खुशी से उन्हें अनुमति दे दी. दीपक ने अपनी मां के लिए एक खूबसूरत दोहा गाया और उनकी बेटी ने वायलिन पर उनका साथ दिया. उनका गाना सुनकर अमिताभ बच्चन ने दोनों की खूब तारीफ की. 3 लाख 20 हजार के लिए पूछे गए सवाल का सही जवाब देने वाले दीपक 6 लाख 40 हजार के सवाल का सही जवाब नहीं दे पाए. तो आइये एक नजर डालते हैं दीपक से पूछे गए आखिरी 2 सवालों पर.
3 लाख 20 हजार रुपये के लिए पूछा गया सवाल
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार पहले इनमें से किस नाम से जाना जाता था? A रंभा B मेनेका C उर्वशी D तिलोत्तमा
सही जवाब C
ये भी पढ़ें-विवेक ओबेरॉय के पूर्व बिजनेस पार्टनर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक्टर संग की थी करोड़ों की ठगी
6,40,000 रुपये के लिए पूछा गया सवाल
इनमें से किस हेरिटेज शहर को वह स्थान कहा जाता है जहां गुरु नानक देव जी को ज्ञान प्राप्त हुआ था?
A सुल्तानपुर लोधी B आनंदपुर साहिब C करतारपुर साहिब D अमृतसर
सही जवाब – A