ये एक्टिंग नहीं आसान, शब्बीर अहलूवालिया की इस कोस्टार को एक सीक्वेंस के लिए सीखनी पड़ी संस्कृत भाषा

ये एक्टिंग नहीं आसान, शब्बीर अहलूवालिया की इस कोस्टार को एक सीक्वेंस के लिए सीखनी पड़ी संस्कृत भाषा

सीरियल राधा मोहन में दामिनी अपनी शातिर योजना में सफल हो चुकी है क्योंकि राधा ने अनजाने में जहर पी लिया है. अब क्या राधा बच पाएगी? क्या मोहन कभी इन सभी बातों का सच जान पाएगा? ये देखना दिलचस्प होगा.

Mumbai : ज़ी टीवी का मशहूर टीवी सीरियल प्यार का पहला नाम राधा मोहन वृंदावन की पृष्ठभूमि पर आधारित एक दिलचस्प रोमांस की कहानी है. इसमें मोहन का किरदार मशहूर एक्टर शब्बीर अहलूवालिया निभा रहे हैं, तो मोहन से बिकुल विरुद्ध राधा का किरदार एक्ट्रेस निहारिका रॉय निभा रही हैं. दरअसल राधा अकेले और गुमसुम रहने वाले मोहन के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहती है. हाल ही में प्यार का पहला नाम राधा मोहन में देखा गया कि राधा और मोहन के खिलाफ दामिनी और उसकी मां फिर एक नई सझिश रचते हैं.

प्यार का पहला नाम राधा मोहन में जल्द ही दर्शक देखंगे कि मोहन का पूरा परिवार महाशिवरात्रि की पूजा की तैयारियां में जुट जाता है, जहां राधा, अपने पति मोहन के लिए उपवास रखती है और अपनी बेटी गुनगुन को भी वो इस त्यौहार और इससे जुड़े रीति-रिवाजों के बारे में बताती हैं. हालांकि कहानी में एक ट्विस्ट आएगा जहां राधा को हूडी पहने उस आदमी को देखने का मौका मिलेगा, जो उसे लॉकर खोलने के लिए कुछ सुराग देकर दामिनी का सच पता लगाने में मदद करेगा. जब दामिनी को यह पता चलता है कि राधा उसका सच जान चुकी है, तो वो राधा मारने के लिए प्रसाद (खीर) के कटोरे में ज़हर मिला देती है. अब इस मुश्किल से राधा कैसे बचती है ये देखना दिलचस्प होगा.

ये भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन की सादगी जीत लेगी दिल, फुटबॉल मैच के दौरान इस तरह मिले अजित कुमार की पत्नी और बेटे से

जानिए क्या है निहारिका रॉय का कहना

इस बारे में बताते हुए निहारिका रॉय कहती हैं, राधा और मोहन बहुत-से उतार-चढ़ाव से गुजर चुके हैं और दर्शक भी इस सफर का अभिन्न हिस्सा रहे हैं. मुझे खुशी है कि उन्होंने हमें हमेशा अपना प्यार दिया है. इस समय हम महाशिवरात्रि एपिसोड्स की शूटिंग में व्यस्त हैं और इस सीक्वेंस के लिए मैंने पहली बार संस्कृत श्लोक सीखे. इस भाषा का उच्चारण बिल्कुल अलग और अनोखा है और जब मैंने इन श्लोकों का अर्थ समझना शुरू किया, तो मैं वाकई इनमें खो गई. मुझे यकीन है कि दर्शकों को यह स्पेशल एपिसोड बहुत पसंद आएगा और उन्हें महाशिवरात्रि के बारे में बहुत कुछ जानने को भी मिलेगा.