दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड के लिए चुने जाने पर वहीदा रहमान को क्यों याद आए देव आनंद?

दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड के लिए चुने जाने पर वहीदा रहमान को क्यों याद आए देव आनंद?

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा वहीदा रहमान को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसकी घोषणा की है. अब इसपर खुद वहीदा रहमान का रिएक्शन आया है. उन्होंने खुशी जाहिर की है कि इसकी घोषणा देव साहब की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर हुई है.

दिग्गज एक्ट्रेस वहीदा रहमान का हिंदी सिनेमा में काफी अहम योगदान है. वो लगभग 7 दशकों से फिल्मी दुनिया में एक्टिव हैं. अपने इतने लंबे करियर में उन्होंने ढेरों फिल्में की हैं. सिनेमा में उनके योगदान के लिए उन्हें इस साल दादासाहेब फाल्के पुरस्कार दिया जाएगा. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है.

भारत के सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान के लिए चुने जाने की वजह से वहीदा रहमान अब हर तरफ सुर्खियों में हैं. अब इसपर उनका भी रिएक्शन आया है. उन्होंने खुशी जाहिर की है. साथ ही उन्होंने बॉलीवुड के सबसे महान एक्टर देव साहब को याद किया है. क्योंकि इस अवॉर्ड की घोषणा देव आनंद की 100वीं जन्मजयंती पर ही हुई है.

क्या बोलीं वहीदा रहमान?

एक इंटरव्यू में वहीदा रहमान ने कहा कि ये उनके लिए बड़े सम्मान की बात है कि भारत सरकार ने उन्हें इस ब़ड़े सम्मान के लिए चुना. उन्होंने कहा, “इस सम्मान ने मुझे काफी खुशी दी है, क्योंकि इसका ऐलान मेरे फेवरेट को-स्टार दिवंगत देव साहब के 100वें जन्मदिन पर हुआ है. घोषणा के लिए इससे बेहतर दिन नहीं हो सकता था.”

आगे उन्होंने कहा कि वो पूरी फिल्म बिरादरी और अपने फैंस की शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने उन्हें उनके पूरे करियर में सपोर्ट किया और आज भी उन्हें इज्जत देते हैं. उन्होंने कहा कि वो भगवान, दोस्त औ परिवार सभी की शुक्रगुजार हैं.

इस फिल्म से किया था बॉलीवुड सफर का आगाज

वहीदा रहमान ने साल 1956 में रिलीज हुई फिल्म सीआईडी से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में देव आनंद भी थे. फिल्म का डायरेक्शन राज खोसला ने किया था. हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने के बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने करियर में गुरु दत्त से लेकर अमिताभ बच्चन तक कई बड़े सितारों के साथ काम किया. प्यासा, कागज के फूल, चौदहवीं का चांद उनकी कुछ शानदार फिल्में हैं.