आखिर कपिल शर्मा पर क्यों भड़क उठा WWE का पहलवान? लगाया शो में झूठ दिखाने का आरोप

आखिर कपिल शर्मा पर क्यों भड़क उठा WWE का पहलवान? लगाया शो में झूठ दिखाने का आरोप

Saurav Gurjar On Kapil Sharma: कपिल शर्मा अपने शो द कपिल शर्मा शो के जरिए लोगों का खूब मनोरंजन करता है. हालांकि अब WWE के रेस्लर सौरव गुर्जर ने उनपर शो में झूठ दिखाने का आरोप लगाया है.

Saurav Gurjar On Kapil Sharma: देश के पॉपुलर कॉमेडियन में शुमार कपिल शर्मा अपने कॉमिक अंदाज से लोगों को खूब हंसाते हैं. उनका शो द कपिल शर्मा शो टीवी के दुनिया के एक बेहद ही पॉपुलर कॉमेडी शो है, जिसे हर घर देखा और पसंद किया जाता है. हालांकि अब WWE रेस्लर और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आ चुके सौरव गुर्जर ने कपिल और उनकी टीम पर शो में झूठ परोसने का आरोप लगाया है.

शो में जब कभी भी किसी मेहमान की शिरकत होती है, तो कपिल शर्मा उनके साथ जमकर मस्ती करते हैं. वहीं वो पोस्ट का पोस्टमॉर्टम नाम का एक सेगमेंट भी चलाते हैं. इस सेगमेंट में वो गेस्ट के सोशल मीडिया पोस्ट को दिखात हैं और पोस्ट के नीचे आए फैंस के फनी कमेंट्स को पढ़ते हैं. हाल ही में रणबीर कपूर द कपिल शर्मा शो में पहुंचे और उस दौरान भी कपिल ने पोस्ट का पोस्टपॉर्टम किया.

ये भी पढ़ें- निरहुआ ने नीलम गिरी के मलपुआ जइसन गाल को कर दिया लाल, धमाल मचा रहा नया होली सॉन्ग

कपिल शर्मा ने दिखाई सौरव गुर्जर की तस्वीर

रेस्लर सौरव गुर्जर रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र में दिखे थे, वहीं उस दौरान उन्होंने रणबीर कपूर के साथ एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी, जिसमें रणबीर सौरव के कंधों पर चढ़े हुए नजर आ रहे हैं. कपिल ने अपने शो में उसी पोस्ट का पोस्टपॉर्टम किया और नीचे आए फैंस के फनी कमेंट्स रणबीर के सामने पढ़े. हालांकि अब सौरव गुर्जर ने उन कमेंट्स को झूठा बताया.

View this post on Instagram

A post shared by Saurav_Gurjar (@sanga_wwe)

सौरव गुर्जर ने कही ये बातें

शो के दौरान की एक छोटी सी क्लीप सौरव गुर्जर ने अपने ट्विटर पर शेयर की है. वहीं क्लिप को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “आप अच्छे इंसान हैं कपिल शर्मा. लोगों को हंसाते हैं, लेकिन आप और आपकी टीम लोगों को ये झूठे कमेंट कैसे दिखा सकते हैं किसी की सोशल मीडिया पर. ये स्वीकार्य नहीं है. जय हिंद.” सौरव गुर्जर की इस पोस्ट के बाद कपिल शर्मा एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं. बता दें, सौरव गुर्जर ने ब्रह्मास्त्र में जोर का किरदार निभाया था, जो नेगेटिव रोल था. इसके अलावा उन्होंने टीवी के पॉपुलर शो महाभारत में भी काम किया है.