बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी ‘शहजादा’, लागत निकाल पाना भी हो रहा है मुश्किल

बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी ‘शहजादा’, लागत निकाल पाना भी हो रहा है मुश्किल

Shehzada Box Office Collection: एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो रही है. फिल्म की कमाई को देखकर लग रहा है कि लागत निकालना भी मुश्किल हो सकता है.

Shehzada Box Office Collection: कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म शहजादा बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई है. बॉलीवुड की हिट मशीन माने जाने वाले कार्तिक आर्यन की फिल्म पहले ही वीकेंड पर फुस्स हो गई. फिल्म ऑडियंस को बॉक्स ऑफिस तक खींच कर ला पाने में नाकाम साबित हो रही है. वीकेंड के बाद शहजादा की कमाई का ग्राफ गिरता जा रहा है. जिसे देखकर लग रहा है कि फिल्म को अपनी लागत निकालने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ेगी. जानते हैं सोमवार को कैसे रहा शहजादा का कलेक्शन और फिल्म ने अब तक कितने करोड़ की कमाई की है.

बॉक्स ऑफिस पर पिटी कार्तिक आर्यन की शहजादा

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म शहजादा को लेकर जिस तरह का बज बना हुआ था, फिल्म फैंस को उतना लुभाने में नाकाम रही है. फिल्म कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. बात करें शहजादा की ओपनिंग डे की कमाई की तो पहले दिन शुक्रवार को 6 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 6.65 करोड़ रुपये कमाए और तीसरे दिन रविवार को शहजादा ने 7.55 करोड़ रुपये ही कमाए. ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्शन के मुताबिक वीकेंड पर फिल्म ‘शहजादा’ ने सिर्फ 20.20 करोड़ की कमाई की.

कॉमेडी फिल्म ‘शहजादा’ की कमाई में सोमवार को भारी गिरावट देखी गई. फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को सिर्फ 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया. इस तरह फिल्म का अभी तक का कुल कलेक्शन सिर्फ 22.70 करोड़ ही हो पाया है.

कार्तिक नहीं बन पाए बॉक्स काशहजादा

फिल्म भूल भुलैया 2 के हिट साबित होने के बाद माना जा रहा था कि कार्तिक फैंस को अपनी एक्टिंग से लुभाने में कामयाब हो सकते हैं, लेकिन इस बार ये ‘शहजादा’ कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया. रोहित धवन के डायरेक्शन में बनी फिल्म शहजादा में कार्तिक के साथ कृति सेनन, रोनित रॉय, मनीषा कोइराला, परेश रावल और सचिन खेडेकर जैसे शानदार कलाकार शामिल थे. फिल्म शहजादा साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की तेलुगू फिल्म अला वैकुण्ठपुरामुलू का हिंदी रीमेक है.