इतनी गोरी कैसे हो गई? काजोल ने रंग पर ट्रोल करने वाले को दिया करारा जवाब
Kajol Beauty Secret: काजोल बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में से एक हैं. उनकी अदाकारी तो शानदार है ही, साथ ही वो काफी खूबसूरत भी हैं. अब एक्ट्रेस ने 48 की उम्र में एक खुलासा किया है.
Kajol Beauty Secret: साल 1992 में आई फिल्म बेखुदी से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करके काजोल ने बाजीगर और डीडीएलजे जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया है और अपनी खूब पहचान बनाई है. (तस्वीर: काजोल इंस्टाग्राम)
वहीं कुछ लोग काजोल के बारे में अक्सर ये भी कहते हैं कि वो इतनी गोरी कैसे हो गई? अब एक्ट्रेस ने रंग के नाम पर ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है. (तस्वीर: काजोल इंस्टाग्राम)
अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो अपने पूरे चेहरे के साथ-साथ सिर को मास्क से ढके हुए नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने गॉगल्स भी लगा रहा है. (तस्वीर: काजोल इंस्टाग्राम)
इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "ये उनके लिए जो मुझसे पूछते हैं कि मैं इतनी गोरी कैसे हो गई." एक्ट्रेस ने हाहाहा की इमोजी भी ड्रॉप की. काजोल के इस पोस्ट से साफ है कि वो अपनी खूबसूरती का पूरा ध्यान रखती हैं. (तस्वीर: काजोल इंस्टाग्राम)