Adhure Khwab: प्यार या पत्नी… और फिर इश्क के साथ ज़िंदगी भी रह गई अधूरी, पढ़ें गुरु दत्त की दर्द भरी दास्तां

Adhure Khwab: प्यार या पत्नी… और फिर इश्क के साथ ज़िंदगी भी रह गई अधूरी, पढ़ें गुरु दत्त की दर्द भरी दास्तां

Valentines Week: गुरु दत्त, हिंदी सिनेमा के वो लेजेंड कलाकार जिनकी ना मोहब्बत मुकम्मल हुई थी और ना हीं जिंदगी. गुरु दत्त वहीदा रहमान पर अपना दिल हार बैठे थे. और फिर महज 39 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा दिया था.

Guru Dutta Waheeda Rehman Love Story: फिल्मी दुनिया में कई ऐसे सितारों की प्रेम कहानियां रही हैं जो कभी मुकम्मल ना हो सकी. ऐसी ही कहानियों में एक कहानी है बॉलीवुड के लेजेंड कलाकार रहे गुरु दत्त और दिग्गज अदाकारा वहीदा रहमान की. कहा जाता है कि गुरु दत्त वहीदा रहमान से बेशुमार मोहब्बत करते थे, लेकिन उनके इश्क की ये दास्तां अधूरी रह गई.

वैलेंटाइन वीक (Valentine’s Week) के हमारे इस खास सीरीज अधूरे ख्वाब (Adhure Khwab) में, जहां हम आपको हर दिन सितारों की अधूरी प्रेम कहानियों के बारे में बता रहे हैं, आज हम आपको रुबरु कराएंगे गुरु दत्त और वहीदा रहमान की कहानी से.

कुछ इस तरह हुई थी प्यार की शुरुआत

बॉलीवुड में आने से पहले वहीदा रहमान साउथ की फिल्मों में काम किया करती थीं. वहीं जब गुरु दत्त ने पहली बार वहीदा रहमान को देखा तो उनकी खूबसूरती देख उन्होंने वहीदा रहमान को हिंदी सिनेमा में लाने का मन बना लिया. वहीदा रहमान पर गुरु दत्त की पहली नजर किसी कार्यक्रम में पड़ी थी, उन दिनों वो सीआईडी नाम की एक फिल्म बना रहे थे, जिसके लिए उन्हें एक एक्ट्रेस की तलाश थी. उन्होंने इस फिल्म का ऑफर वहीदा रहमान को दिया, उन्हें स्क्रीन टेस्ट के लिए बुलाया और फिर उन्हें इस फिल्म के लिए साइन कर लिया गया.

कहा जाता है कि इस फिल्म के सेट से ही दोनों एक दूसरे के करीब आने लगे थे. धीरे-धीरे गुरु दत्त पूरी तरह वहीदा रहमान के इश्क में गिरफ्तार हो चुके थे. इतने गिरफ्तार कि अगली फिल्म में वो खुद ही वहीदा रहमान के अपोजिट परदे पर हीरो के तौर पर नजर आए. फिल्म थी ‘प्यासा’ जो साल 1957 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को गुरु दत्त ने डायरेक्ट किया था. बताया जाता है कि इस फिल्म में पहले वो दिलीप कुमार को लेने वाले थे, लेकिन इस फिल्म में बतौर एक्ट्रेस वहीदा रहमान के होने के कारण दिलीप कुमार की जगह उन्होंने खुद ही इस फिल्म में काम किया.

पहले से शादीशुदा थे गुरु दत्त

गुरु दत्त भले ही वहीदा रहमान की खूबसूरती पर फिदा हो गए थे, उनपर अपना दिल हार बैठे थे, उनके प्यार में गिरफ्तार हो चुके थे. लेकिन इश्क की इस दास्तां में दिक्कत ये थी कि वो पहले से ही शादीशुदा थे. गुरु दत्त ने साल 1953 में सिंगर गीता दत्त से शादी रचाई थी. बहरहाल, फिल्म ‘प्यासा’ के सेट पर परवना चढ़ी दोनों की मोहब्बत दुनिया के सामने आने लगी थी. एक समय ऐसी भी खबरें आईं की गुरु दत्त और वहीदा रहमान शादी करने वाले हैं. इस खबर से गीता बूरी तरह टूट चुकी थीं और फिर उन्होंने खुद को गुरु दत्त से दूर कर लिया और अपने बच्चे के साथ अलग रहने लगी.

अपने परिवार से दूर होने का दर्द गुरु दत्त बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे. अब उनके पास दो रास्ते थे. पहला कि वो अपने प्यार यानी वहीदा रहमान को चुनें या दूसरा फिर दूसरा पत्नी को. प्यार और पत्नी में गुरु दत्त ने पत्नी को चुना और फिर गीता घर वापस आ गईं. और फिर इस तरह गुरु दत्त वहीदा रहमान से दूर होने लगे.

39 की उम्र में छोड़ दी थी दुनिया

पत्नी की खातिर गुरु दत्त अपनी वहीदा से दूर तो हो गए थे, लेकिन जुदाई का दर्द वो झेल नहीं पा रहे थे. बताया जाता है कि कई दिनों तक वो सोते नहीं थे, उनकी रातों की नींद छीन गई थी. उन्होंने सिगरेट और शराब पीना, नींद की गोलियां लेना शुरू कर दी थी. और फिर एक दिन महज 39 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी मौत की वजह नींद की गोलियां और शराब का ज्यादा सेवन बताई गई थी.