दिलजीत ने 1984 के सिख दंगे को दिया ‘नरसंहार’ करार, आज रिलीज होगी ‘जोगी’
31 अक्टूबर 1984 को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके सिख सुरक्षाकर्मियों ने हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद दिल्ली समेत देश के अलग-अलग राज्यों में हिंसा भड़क उठी.
अपनी गायकी और अभिनय से पंजाबी फिल्म जगत को आगे बढ़ाने वाले दिलजीत दोसांझ अपने गानों के जरिए हमेशा चर्चा में रहते हैं. लेकिन इस बार दिलजीत दोसांझ का बयान काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, दिलजीत दोसांझ की नई फिल्म ‘जोगी’ आज रिलीज होने जा रही है. ‘जोगी’ 1984 के सिख दंगों पर आधारित है. ‘जोगी’ ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए रिलीज हो रही है.
1984 के दंगों पर आधारित है दिलजीत की फिल्म ‘जोगी’
अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘जोगी’ 1984 के सिख विरोधी दंगों पर आधारित है और उनका कहना है कि इस घटना को नरसंहार कहा जाना चाहिए. गौरतलब है कि 31 अक्टूबर 1984 को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके सिख सुरक्षाकर्मियों ने हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद दिल्ली समेत देश के अलग-अलग राज्यों में हिंसा भड़क उठी. पूरे भारत में तीन हजार से ज्यादा सिख मारे गए, जिनमें सबसे ज्यादा हत्याएं दिल्ली में हुईं.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर-
दिलजीत ने दिया इसे ‘नरसंहार’ करार
हाल ही में न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान ‘जोगी’ के बारे में बात करते हुए दिलजीत दोसांझ से पूछा गया कि 1984 के सिख विरोधी दंगों के बारे में उन्हें कैसा लगता है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ”हमें इसे दंगा नहीं कहना चाहिए, सही शब्द है नरसंहार.” जब लोगों के बीच दो तरफा युद्ध होता है, तो वो दंगा होता है. मेरे हिसाब से इसे नरसंहार कहा जाना चाहिए. ऐसा नहीं है कि एक या कुछ लोगों के साथ ऐसा हुआ हो.
दिलजीत दोसांझ का बयान-
मुझे पता है कि ये हम सभी के साथ सामूहिक रूप से हुआ है. उन्होंने कहा कि 1984 में जो हुआ वो दंगा नहीं था, नरसंहार था और 1984 हम सभी के साथ सामूहिक रूप से हुआ. उन्होंने कहा कि मैं बचपन से 84 के बारे में सुन रहा हूं और आज भी उन्हीं यादों के साथ जी रहा हूं. हम सभी ने कितनी कहानियां सुनी हैं और हमें विश्वास नहीं हो रहा था कि जीवन में ऐसा कुछ हो सकता है. लेकिन, कुछ भी हो सकता है.”
अमायरा दस्तूर आएंगी फिल्म में नजर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया. ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है. इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ की एक्टिंग को लोगों ने बहद पसंद किया है. ट्रेलर में तो उनकी प्रेजेंस कमाल की है ही. फिल्म में भी वो कई और दमदार सीन्स में नजर आने वाले हैं. उनके अपोजिट फिल्म में अमायरा दस्तूर भी नजर आएंगी.